Dark Mode
  • day 00 month 0000
GT vs SRH: जीत की राह पर लौटेगी गुजरात या खत्म होगा हैदराबाद का सपना?

GT vs SRH: जीत की राह पर लौटेगी गुजरात या खत्म होगा हैदराबाद का सपना?

IPL 2025 में आज का दिन अहमदाबाद में एक धमाकेदार भिड़ंत लेकर आया है। GT vs SRH, गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी। गुजरात पिछला मैच राजस्थान (RR) से हार गई थी, जब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने तूफानी शतक जड़कर सबको चौंका दिया था। अब GT वापसी के लिए बेताब है, वहीं हैदराबाद के पास प्लेऑफ (Playoff) में बने रहने का ये आखिरी मौका है।

(GT vs SRH) गुजरात (GT) की टीम इस सीजन में लगातार मजबूत नजर आई है। कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) की अगुवाई में टीम ने 9 में से 6 मैच जीते हैं। गिल, बटलर (Buttler) और साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan) शानदार फॉर्म में हैं, जिसमें साईं सुदर्शन तो ऑरेंज कैप होल्डर भी बन चुके हैं। वहीं गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, सिराज और राशिद खान जैसे नामों ने विरोधी टीमों को खूब परेशान किया है। GT को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ दो और जीत चाहिए।

दूसरी ओर, SRH का हाल इस सीजन कुछ खास नहीं रहा। 9 में से सिर्फ 3 जीत और 9वें स्थान पर टीम खड़ी है। एक और हार उन्हें IPL से लगभग बाहर कर देगी। हेड और अभिषेक शर्मा जैसे बड़े नाम फॉर्म में नहीं हैं, जबकि क्लासेन और किशन से भी टीम को उम्मीदें थीं, जो पूरी नहीं हो पाईं। गेंदबाजी में हर्षल पटेल चमके हैं, लेकिन कमिंस और शमी जैसे दिग्गजों को अब लीड करना होगा।

(GT vs SRH) अहमदाबाद की पिच पर रनों की बरसात तय मानी जा रही है। अगर काली मिट्टी की पिच रही तो 180+ स्कोर अच्छा होगा, जबकि लाल मिट्टी पर 210-220 भी कम नहीं होगा। आज के मुकाबले में सिर्फ रन ही नहीं, प्लेऑफ की उम्मीदें भी दांव पर लगी हैं!

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?