
युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा पर ED का शिकंजा, नोटिस भेजकर जांच के लिए बुलाया
-
Anjali
- September 16, 2025
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और रॉबिन उथप्पा ( Robin Uthappa) अब ED के रडार पर हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इन दोनों क्रिकेटरों को नोटिस भेजकर ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए तलब किया है। पहले भी ED ने इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक, ED ने रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर और युवराज सिंह को 23 सितंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। इस दौरान दोनों क्रिकेटरों से PMLA के तहत सवाल-जवाब किए जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, ED कार्रवाई के तहत युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और रॉबिन उथप्पा ( Robin Uthappa) से पूछा जाएगा कि उन्होंने इस ऑनलाइन बेटिंग ऐप में क्या भूमिका निभाई और क्या इसके प्रचार में अपनी छवि का इस्तेमाल किया। ED यह भी देख रही है कि दोनों क्रिकेटरों को इसके बदले कोई भुगतान मिला या नहीं। इस जांच नोटिस में ED ने साफ किया है कि युवराज-उथप्पा की भूमिका को लेकर हर पहलू पर ध्यान दिया जाएगा। इससे पहले ED ने रैना और धवन से भी इसी मामले में पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया था।
ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet के खिलाफ ED की यह कार्रवाई बड़ी है। एजेंसी का मानना है कि ऐसे ऐप्स से अवैध धन शोधन होता है और करोड़ों रुपये का टैक्स चोरी का मामला सामने आता है। युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा के अलावा इस मामले में अभिनेता सोनू सूद और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी ED ने जांच तेज कर दी है। इस ED जांच से यह साफ है कि एजेंसी अवैध ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क में शामिल सभी प्रमुख हस्तियों और कंपनियों की भूमिका की जांच कर रही है।
स्पोर्ट्स जगत में यह मामला बेहद चर्चा में है। युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा के ED नोटिस मिलने के बाद क्रिकेट फैंस और मीडिया इस ED कार्रवाई पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। ED की यह जांच नोटिस दिखाती है कि एजेंसी खिलाड़ियों और सार्वजनिक हस्तियों की वित्तीय गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है। आने वाले दिनों में ED इस मामले में और क्रिकेटरों या हस्तियों को तलब कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच के तहत ED युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा से उनके करार, भुगतान और ऐप से जुड़ी वित्तीय या गैर-वित्तीय साझेदारियों की पूरी जानकारी लेगी। ED की यह जांच भारत में ऑनलाइन बेटिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में एक बड़ा कदम है। युवराज और उथप्पा के बयान से मामले में और नई जानकारियां सामने आ सकती हैं और ED की कार्रवाई अगले हफ्तों में और व्यापक रूप ले सकती है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2145)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (350)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (881)
- खेल (389)
- धर्म - कर्म (652)
- व्यवसाय (184)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (503)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (59)
- उत्तर प्रदेश (231)
- दिल्ली (264)
- महाराष्ट्र (176)
- बिहार (198)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (382)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (15)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..