
PM मोदी और अमित शाह ने CM धामी से की फोन पर बात, बारिश से पैदा हुई स्थिति की ली जानकारी
-
Anjali
- September 16, 2025
प्रधानमंत्री पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से पैदा हुई स्थिति पर गंभीरता व्यक्त की है। दोनों नेताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। पीएम मोदी और अमित शाह का यह कदम यह दिखाता है कि केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।
उत्तराखंड में लगातार मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर स्थिति पर PM मोदी, अमित शाह और CM धामी ने मिलकर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है और भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक फोन पर बातचीत के दौरान PM मोदी और अमित शाह ने CM धामी से राज्य में बाढ़, भूस्खलन और बारिश से पैदा हुई स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमों को सक्रिय कर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। यह दिखाता है कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच आपदा प्रबंधन में तालमेल कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
CM धामी ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी परिवारों तक राहत सामग्री, सुरक्षित ठहराव, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत पहुँचाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और प्रशासन पहले से अलर्ट मोड पर है। PM मोदी, अमित शाह और CM धामी की यह सक्रियता प्रभावित लोगों को सुरक्षित रखने और नुकसान कम करने के लिए बेहद जरूरी है।
देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के कारण सड़कें बह गई हैं और लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। इस दौरान PM मोदी, अमित शाह और CM धामी ने लगातार हालात पर नजर बनाए रखी और राहत कार्यों का जायजा लिया।
इस कठिन समय में CM धामी ने अपना 50वां जन्मदिन भी सेवा और सादगी के साथ मनाया। उन्होंने प्रभावित परिवारों के साथ खड़े रहने और हर संभव मदद प्रदान करने को प्राथमिकता दी। PM मोदी, अमित शाह और CM धामी की सक्रिय निगरानी और सहयोग से उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से पैदा हुई स्थिति में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2145)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (350)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (881)
- खेल (389)
- धर्म - कर्म (652)
- व्यवसाय (184)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (503)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (59)
- उत्तर प्रदेश (231)
- दिल्ली (264)
- महाराष्ट्र (176)
- बिहार (198)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (382)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (15)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..