Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM मोदी और अमित शाह ने CM धामी से की फोन पर बात, बारिश से पैदा हुई स्थिति की ली जानकारी

PM मोदी और अमित शाह ने CM धामी से की फोन पर बात, बारिश से पैदा हुई स्थिति की ली जानकारी

प्रधानमंत्री पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से पैदा हुई स्थिति पर गंभीरता व्यक्त की है। दोनों नेताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। पीएम मोदी और अमित शाह का यह कदम यह दिखाता है कि केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।

 

उत्तराखंड में लगातार मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर स्थिति पर PM मोदी, अमित शाह और CM धामी ने मिलकर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है और भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

 

जानकारी के मुताबिक फोन पर बातचीत के दौरान PM मोदी और अमित शाह ने CM धामी से राज्य में बाढ़, भूस्खलन और बारिश से पैदा हुई स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमों को सक्रिय कर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। यह दिखाता है कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच आपदा प्रबंधन में तालमेल कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

 

CM धामी ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी परिवारों तक राहत सामग्री, सुरक्षित ठहराव, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत पहुँचाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और प्रशासन पहले से अलर्ट मोड पर है। PM मोदी, अमित शाह और CM धामी की यह सक्रियता प्रभावित लोगों को सुरक्षित रखने और नुकसान कम करने के लिए बेहद जरूरी है।

 

देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के कारण सड़कें बह गई हैं और लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। इस दौरान PM मोदी, अमित शाह और CM धामी ने लगातार हालात पर नजर बनाए रखी और राहत कार्यों का जायजा लिया।

 

इस कठिन समय में CM धामी ने अपना 50वां जन्मदिन भी सेवा और सादगी के साथ मनाया। उन्होंने प्रभावित परिवारों के साथ खड़े रहने और हर संभव मदद प्रदान करने को प्राथमिकता दी। PM मोदी, अमित शाह और CM धामी की सक्रिय निगरानी और सहयोग से उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से पैदा हुई स्थिति में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?