Dark Mode
  • day 00 month 0000
चमोली में बादल फटने से भारी नुकसान, SDM आवास समेत कई घर मलबे में दबे

चमोली में बादल फटने से भारी नुकसान, SDM आवास समेत कई घर मलबे में दबे

चमोली में बादल फटने से तबाही, SDM आवास मलबा हुआ क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में रात एक बजे अचानक Chamoli Cloudburst की घटना हुई, जिसने इलाके में भारी तबाही मचाई। जानकारी के अनुसार, इस बादल फटने की घटना में एसडीएम आवास समेत कई घर मलबे की चपेट में आ गए हैं। एसडीएम आवास में चार फीट तक मलबा भर गया है, जिससे घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। चमोली के डीएम संदीप तिवारी और एडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि भारी बारिश और मलबा आने की वजह से इलाके में जनजीवन प्रभावित हुआ है और राहत कार्य जारी है। पुलिस ने रात ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया और प्रभावित लोगों की तुरंत मदद के निर्देश दिए।

 

इस घटना में दो लोग बादल फटने से लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें एक 20 वर्षीय लड़की और एक बुजुर्ग शामिल हैं। राहत एवं बचाव दल, एसडीआरएफ टीम और जिला प्रशासन उनके खोज में जुटे हुए हैं। थराली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण मलबा आया, जिससे कई बाजार और घरों को भी नुकसान हुआ। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि स्थिति गंभीर है और सभी प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। स्थानीय लोग भी प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षित स्थानों तक लोगों को पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

 

उत्तराखंड बादल फटना और राहत कार्य की तैयारी

इस उत्तराखंड बादल फटना की घटना ने क्षेत्र में संकट पैदा कर दिया है। प्रशासन ने तुरंत प्रभावित इलाकों में राहत शिविर और बचाव दल भेजे हैं। SDM आवास मलबा होने के कारण वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि वे लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता देने का निर्देश भी दिया है।

 

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि कोई और जानमाल का नुकसान न हो। पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम थराली क्षेत्र के सभी प्रभावित गांवों में जाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है। इस दौरान, राहत कार्य में प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर Chamoli Cloudburst के प्रभाव को कम करने में जुटे हैं। उत्तराखंड बादल फटना की यह घटना मौसम और भू-स्थिति की अनिश्चितता की याद दिलाती है। अभी भी कई इलाकों में मलबा और पानी भरा हुआ है, इसलिए बचाव कार्य जारी है और प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। दो बादल फटने से लोग लापता हैं, उनकी तलाश में सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?