Dark Mode
  • day 00 month 0000
गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप

गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को फर्जी दस्तावेज केस में रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि उमर ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की जब्त संपत्ति को वापस पाने के लिए कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश किए थे। गाजीपुर पुलिस कार्रवाई के मुताबिक, उमर अंसारी ने अपनी मां अफशां अंसारी के नाम से कोर्ट में एक याचिका दी थी, जिसमें संपत्ति को मुक्त करने की मांग की गई थी। लेकिन जांच में सामने आया कि याचिका में दिए गए दस्तावेजों पर अफशां अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर थे।

 

पुलिस ने बताया कि उमर अंसारी पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में IPC की कई धाराएं लगाई गई हैं। गाजीपुर उमर अंसारी गिरफ्तारी के बाद अब इस पूरे प्रकरण की जांच तेज़ कर दी गई है।गाजीपुर एसपी के अनुसार, ये संपत्ति गैंगस्टर मुख्तार अंसारी परिवार से जुड़ी है, जिसे यूपी गैंगस्टर अधिनियम के तहत जब्त किया गया था। उमर ने कोर्ट से इसे छुड़वाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाने का आरोप झेल रहे हैं।

 

गाजीपुर पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला एक सोची-समझी रणनीति के तहत इसे अंजाम दिया गया, जिससे अवैध लाभ उठाया जा सके। यही वजह है कि मुख्तार अंसारी का बेटा अब कानूनी शिकंजे में आ चुका है।

 

फर्जी दस्तावेज केस में उमर अंसारी गिरफ्तार होने के साथ-साथ अब इस मामले में वकील लियाकत अली को भी नामजद किया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई जारी है और जल्द ही इस मामले में और जानकारी दी जाएगी। मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी पहले भी सुर्खियों में रहा है। 2023 में उसने अपने पिता की सुरक्षा को लेकर याचिका दी थी। वहीं, अब उसके खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनवाने का आरोप लगने से उसकी मुसीबतें और बढ़ गई हैं।सिर्फ उमर ही नहीं, बल्कि मुख्तार अंसारी परिवार के दूसरे सदस्य भी कानूनी संकट में हैं। अब्बास अंसारी को भी मई 2025 में दो साल की सजा सुनाई जा चुकी है। यह मामला भी 2022 के चुनाव में दिए गए हेट स्पीच से जुड़ा है।

 

पुलिस ने बताया कि उमर अंसारी के खिलाफ अपराध संख्या 245/2025 के तहत केस दर्ज है। इसमें 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS की धाराएं लगाई गई हैं। गाजीपुर पुलिस कार्रवाई में यह मामला गंभीर माना जा रहा है।फिलहाल, गाजीपुर उमर अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि पूरे मामले में मुख्तार अंसारी परिवार की संलिप्तता की गहन जांच की जा रही है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?