
क्या चुलबुल पांडे का सिंघम से होगी टक्कर? अजय देवगन ने किया खुलासा ।
-
Renuka
- November 10, 2024
Bollywood News : 'सिंघम अगेन के एंड क्रेडिट सीन में चुलबुल पांडे का आना दर्शकों के लिए एक बड़ा इशारा था । कि शायद जल्द ही चुलबुल पांडे का सामना अजय देवगन के किरदार बाजीराव सिंघम से हो सकता है। अब रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने इस संभावना पर चर्चा करते हुए यह संकेत दिया है कि भविष्य में चुलबुल पांडे और सिंघम फिल्म बनाई जा सकती है।
अजय देवगन ने किया इशारा
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सिंघम और चुलबुल पांडे के "फेस-ऑफ" को लेकर चर्चाएँ बनी हुई है। वहीं अब रोहित शेट्टी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उसी दौरान एक इंटरव्यू में शेट्टी ने इस विचार के प्रति सकारात्मक रुख दिखाया है। जब दर्शकों से पूछा गया कि- क्या वे दोनों सुपरकॉप्स को एक फिल्म में एक साथ देखना चाहेंगे। या फिर उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ (फेस-ऑफ) देखना पसंद करेंगे, तो अजय देवगन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मुझे पता था कि यही सवाल होगा!" उसी समय रोहित शेट्टी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- "मुझे थोड़ा समय दो, हम इस बारे में जरूर सोचेंगे।" इससे यह साफ हो गया कि शेट्टी इस आइडिया को लेकर गंभीर हैं और भविष्य में इस पर विचार कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल कुछ और समय लगेगा।
'सिंघम अगेन' मूवी
अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 1 नवंबर को रिलीज होने के बाद, फिल्म ने अब तक दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि फिल्म की कहानी के बजाय, इसमें सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे के कैमियो की चर्चा ज्यादा हो रही है। फिल्म में सलमान का लुक देखकर फैन्स खुशी से झूम उठे थे। और उनका किरदार स्क्रीन पर आते ही दर्शकों का जोश दोगुना हो गया। आपको बता दें कि सिंघम अगेन की रिलीज के साथ ही रोहित शेट्टी ने यह भी ऐलान कर दिया कि वह चुलबुल पांडे के साथ अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं। सिंघम अगेन के अंत में "मिशन चुलबुल पांडे" और सिंघम की जो अनाउंसमेंट की गई, उसने दर्शकों के बीच नई उम्मीदों को जन्म दिया। जब यह फिल्म रिलीज होने वाली थी, तो सोशल मीडिया और मीडिया में काफी चर्चाएं थीं । कि सिंघम अगेन में सलमान खान का जबरदस्त कैमियो देखने को मिलेगा। फैन्स की एक्साइटमेंट अपने चरम पर थी लेकिन फिल्म में सलमान का कोई कैमियो नहीं था। जिससे उनके फैंस थोड़ा निराश हुए। फिर भी इस घोषणा ने फैन्स के उत्साह को बनाए रखा कि भविष्य में सलमान और अजय देवगन एक साथ स्क्रीन पर आएंगे।
'सिंघम अगेन' में चुलबुल पांडे
फिल्म सिंघम अगेन में सलमान खान के कैमियो के बाद से ही स्क्रीन पर "मिशन चुलबुल पांडे" लिखा दिखाई देता है। जिससे दर्शकों के बीच यह चर्चा तेज हो गई कि शायद सलमान की अगली फिल्म सिंघम यूनिवर्स का हिस्सा होगी। लेकिन रोहित शेट्टी ने इस पर अपनी स्थिति साफ करते हुए कहा कि- अगर भविष्य में मौका मिला, तो वह सलमान के साथ एक अलग फिल्म बनाएंगे। साथ ही रोहित ने सलमान के कैमियो को लेकर भी बात की और बताया कि- "यह हमेशा से सलमान सर का विजन था । कि सिंघम और चुलबुल को एक साथ लाया जाए। उनका मानना था कि इससे दर्शकों को एक नया मजा मिलेगा, और इसलिए यह कदम उठाया गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1869)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (302)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (773)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (567)
- व्यवसाय (168)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (446)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (206)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (95)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (342)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (73)
- उत्तराखंड (4)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..