Dark Mode
  • day 00 month 0000
क्या महाराष्ट्र के हित में एक हो सकते हैं राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे?

क्या महाराष्ट्र के हित में एक हो सकते हैं राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे?

 

Mumbai Politics : महाराष्ट्र की राजनीति में गत दो दिनों से हलचल देखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच संभावित मुलाकात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। दोनों नेताओं के बीच रिश्तों में बरसों से चली आ रही खटास के बावजूद, अब महाराष्ट्र राज्य के हित में दोनों नेताओं के एक साथ होने की संभावनाएं देश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण का माहौल तेजी से बदल रहा है, और आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए ठाकरे परिवार की संभावित एकता को हम नजरअंदाज कैसे कर सकते हैं।

निर्देशकअभिनेता महेश मांजरेकर के एक इंटरव्यू में राज ठाकरे ने अपने और उद्धव के रिश्ते को लेकर कहा था कि मेरी तरफ से कभी झगड़े का मसला नहीं रहा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने कहा कि दोनों नेता साथ आने से हमे ख़ुशी होगी। मनसे और शिवसेना पर संजय राउत का बयान आता है कि राज साहब को उद्धव के साथ आने के लिए सबसे पहले अपने घर में दुश्मनों को रखना खत्म करना होगा।

राज और उद्धव गठबंधन पर भाजपा नेता नितेश राणे ने एक पॉडकास्ट में पूछने पर कहा कि ऐसे मामलों में पत्नी की राय ज्यादा मायने रखती है। राणे ने कहा कि राज ठाकरे को शिवसेना से बाहर निकालने के पीछे उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे का ही हाथ था।


फिलहाल राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दोनों ही महाराष्ट्र की राजनीति में जाने-माने चेहरे हैं। अगर महाराष्ट्र की राजनीति में यदि दोनों नेता एक साथ आते हैं, तो यह न केवल महाराष्ट्र में विपक्ष की राजनीति के लिए बड़ी चुनौती होगी, बल्कि महाराष्ट्र की जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश भी जाएगा।

बता दें कि शिवसेना से अलग होकर 2006 में राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का गठन किया था। तब से लेकर अब तक दोनों दलों के बीच राजनीतिक और वैचारिक मतभेद देखने को मिल रहे थे। लेकिन आज महाराष्ट्र के हालात कुछ और बयां कर रहे हैं और लगता है कि अब मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है।वैसे राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन शिवसेना और मनसे के कार्यकर्ताओं के बीच इस संभावित गठजोड़ को लेकर चर्चा जोरों पर है।

आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई शिवसेना-मनसे गठबंधन की शुरुआत महाराष्ट्र की राजनीति को एक नई दिशा देगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?