
गर्मी में पेट्स की देखभाल कैसे करें, जानिए स्मार्ट टिप्स
-
Priyanka
- April 21, 2025
समर में रखें अपने फरी फ्रेंड्स का खास ख्याल!
गर्मी में पेट्स की देखभाल जितनी इंसानों के लिए जरूरी है, उतनी ही पालतू जानवरों के लिए भी। गर्मी के मौसम में लू, डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं सिर्फ इंसानों को नहीं, बल्कि डॉग्स और कैट्स को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए अगर आप एक Pet Parent हैं, तो ये टिप्स आपके प्यारे पेट्स को इस भीषण गर्मी से सुरक्षित रखने में मदद करेंगे।
डॉग्स की समर डाइट में करें ये बदलाव
गर्मी में खाने की आदतें बदलना बहुत जरूरी है। डॉग्स की समर डाइट में हल्के और ठंडे प्रभाव वाले फूड्स को शामिल करें। तरबूज़, अंगूर, सेब या केला जैसे फल सीमित मात्रा में दिए जा सकते हैं। नॉन-वेज देने की सोच रहे हैं तो चिकन या मटन से बचें क्योंकि ये शरीर को गर्म करते हैं। इसकी जगह डक मीट या पॉर्क बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
ध्यान दें कि पेट्स के लिए दही-चावल जैसी चीज़ें भी सीमित मात्रा में दें क्योंकि इनमें न्यूट्रिशन कम होता है। उन्हें एनर्जी और मिनरल्स से भरपूर समर स्पेशल डॉग फूड दें जो Pet care in summer के लिए परफेक्ट हो।
नियमित रूप से नहलाएं
पेट्स को हफ्ते में कम से कम एक बार गुनगुने या ठंडे पानी से नहलाना चाहिए। इससे न सिर्फ उनका शरीर ठंडा रहेगा बल्कि स्किन पर होने वाले इंफेक्शन और खुजली से भी राहत मिलेगी।
टिक्स और फ्लीज़ से करें बचाव
गर्मी में पेट्स की देखभाल में सबसे ज़रूरी हिस्सा होता है कीड़े-मकोड़ों से सुरक्षा। गर्मी के मौसम में टिक्स और फ्लीज़ जानवरों को बहुत परेशान करते हैं। इससे बचाव के लिए डॉक्टर द्वारा सुझाए गए टिक्स रिमूवल स्प्रे या मेडिकेटेड शैंपू का इस्तेमाल करें।
हाइड्रेशन है सबसे ज़रूरी
जैसे इंसानों को गर्मी में पानी की जरूरत बढ़ जाती है, वैसे ही पेट्स को भी। घर में हमेशा साफ और ताज़ा पानी का बाउल भरकर रखें। कुछ पेट पैरेंट्स अपने डॉग्स को घर पर बनी डॉग फ्रेंडली आइसक्रीम भी देते हैं – लेकिन याद रखें, मात्रा का संतुलन ज़रूरी है।
वॉक का सही समय चुनें
अपने पेट्स को धूप में बाहर ना ले जाएं। उन्हें सुबह जल्दी (6–8 बजे) या शाम को सूरज ढलने के बाद (6:30 बजे के बाद) वॉक पर ले जाएं। ध्यान रखें कि रोड या डामर पर अगर आप 30 सेकंड हाथ नहीं रख सकते, तो आपके डॉग के लिए चलना भी उतना ही खतरनाक है।

पेट्स को कार में अकेला ना छोड़ें
Pet care in summer में यह एक सबसे बड़ा अलर्ट है – कभी भी अपने पालतू जानवर को पार्क की गई कार में अकेला न छोड़ें। कार का तापमान कुछ ही मिनटों में जानलेवा स्तर तक पहुंच सकता है जिससे हीट स्ट्रोक और ब्रेन डैमेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
पेट फूड का हो स्मार्ट चुनाव
अपने पेट की उम्र, नस्ल और एक्टिविटी लेवल के अनुसार खाना चुनें। गीले और सूखे खाने का कॉम्बिनेशन बनाएं ताकि उन्हें हाइड्रेशन और न्यूट्रिशन दोनों मिल सके। हर हफ्ते उनका वजन और एनर्जी लेवल ज़रूर चेक करें।
गर्मी में पेट्स की देखभाल कोई बड़ी चुनौती नहीं है, अगर आप थोड़ी सी सतर्कता और समझदारी दिखाएं। चाहे वो डॉग्स की समर डाइट हो, या पेट्स को हीट स्ट्रोक से बचाना, हर कदम उनके बेहतर स्वास्थ्य की ओर ले जाता है। आखिरकार, वो बोल नहीं सकते – लेकिन उनकी देखभाल करना हमारी ज़िम्मेदारी है।
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (914)
- अपराध (96)
- मनोरंजन (251)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (398)
- खेल (265)
- धर्म - कर्म (431)
- व्यवसाय (142)
- राजनीति (506)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (284)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (187)
- महाराष्ट्र (101)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (235)
- वीडियो (792)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (25)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..