Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 24 घंटे में जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 24 घंटे में जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी(Deputy CM Samrat Chaudhary ) को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सम्राट चौधरी को धमकी एक मैसेज के ज़रिए सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के एक समर्थक के मोबाइल फोन पर भेजी गई। मैसेज में साफ लिखा था कि "डिप्टी सीएम को 24 घंटे में गोली मार दी जाएगी।"

 

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी(Samrat Chaudhary) ने जान से मारने की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वे किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं और विकास कार्यों से पीछे नहीं हटेंगे।" बिहार पुलिस ने धमकी सामने आते ही जांच शुरू कर दी है।

 

सम्राट चौधरी(Samrat Chaudhary) को मिली जान से मारने की धमकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके समर्थक को भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज (WhatsApp message)/के जरिए दी गई। मैसेज में सीधे तौर पर लिखा गया कि "बिहार के डिप्टी सीएम को 24 घंटे के अंदर गोली मार दी जाएगी।" इस नंबर को जब ट्रू कॉलर पर सर्च किया गया तो वह उस पर विक्रम यादव लिखा हुआ है।

 

मिली धमकी के बाद बिहार पुलिस की टीम अलर्ट पर है और साइबर सेल को भी मामले की जांच में शामिल कर लिया गया है। सम्राट चौधरी जैसे वरिष्ठ नेता को मिली धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों (Security agencies) को अलर्ट जारी कर दिया है। डिप्टी सीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे इलाके की निगरानी तेज कर दी गई है।

 

जानकारी के मुताबिक पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि इस धमकी भरे मैसेज की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल अभी तक औपचारिक एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी देने वाला कौन है, और यह मैसेज किस नंबर से आया, वह नंबर किसके नाम पर है और भेजने वाला कहां से एक्टिव हुआ था

 

सम्राट चौधरी, जो कि भाजपा (BJP)कोटे से बिहार के डिप्टी सीएम हैं, को मिली जान से मारने की धमकी को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज है। विपक्ष और सत्ता दोनों ही इस घटना को गंभीरता से देख रहे हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1.सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी किसने दी?

Ans. सम्राट चौधरी को जान से मारने वाले धमकी देने वाले को बिहार पुलिस जाँच में जुटी हुई है। भेजे गए धमकी नंबर को जब ट्रू कॉलर पर सर्च किया गया तो वह उस पर विक्रम यादव लिखा हुआ है।


Q2.सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी कब और कैसे मिली?

Ans.सम्राट चौधरी को धमकी एक मैसेज के ज़रिए सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के एक समर्थक के मोबाइल फोन पर भेजी गई। मैसेज में साफ लिखा था कि "डिप्टी सीएम को 24 घंटे में गोली मार दी जाएगी।"


Q3.बिहार पुलिस ने धमकी मामले में क्या कार्रवाई शुरू की है?

Ans. पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने धमकी भरे मैसेज की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी देने वाला कौन है, और यह मैसेज किस नंबर से आया, वह नंबर किसके नाम पर है और भेजने वाला कहां से एक्टिव हुआ था।


Q4.म्राट चौधरी की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं?

Ans. धमकी मिलने के बाद बिहार पुलिस साइबर सेल को भी मामले की जांच में शामिल कर लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों (Security agencies) को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

 

Q5.क्या सम्राट चौधरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है?

Ans. धमकी मिलने के बाद डिप्टी सीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे इलाके की निगरानी तेज कर दी गई है।

 

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?