
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi की चुनाव आयोग से मुलाकात: जानें बैठक की वजह और अहम मुद्दे
-
Shweta
- July 8, 2025
ओवैसी ने चुनाव आयोग के साथ की अहम बैठक
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सोमवार, 7 जुलाई 2025 को निर्वाचन आयोग (Election Commission) से मुलाकात की। यह बैठक दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में आयोजित हुई, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में सुधार को लेकर सुझाव साझा करना था।
पारदर्शिता और समावेशिता पर दिया जोर
AIMIM प्रमुख ओवैसी ने आयोग के समक्ष कई अहम सुझाव रखे। उन्होंने मतदाता जागरूकता, चुनावी पारदर्शिता और तकनीकी सुधारों की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। ओवैसी ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को सभी वर्गों, खासकर समाज के कमजोर तबकों के लिए अधिक सुलभ बनाया जाना चाहिए, ताकि कोई भी नागरिक लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित न रहे।
आयोग ने सुझावों को गंभीरता से लिया
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने AIMIM के सुझावों को ध्यान से सुना और भरोसा दिलाया कि आयोग इन पर गंभीरता से विचार करेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करना है, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो। वहीं, डॉ. विवेक जोशी ने स्पष्ट किया कि आयोग सभी राजनीतिक दलों से मिले सुझावों को ध्यान में रखते हुए एक समावेशी और भरोसेमंद चुनावी प्रणाली विकसित करने की दिशा में कार्य कर रहा है।
लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में कदम
यह बैठक निर्वाचन आयोग (Election Commission) की उस व्यापक पहल का हिस्सा है, जिसके तहत वह सभी प्रमुख राजनीतिक दलों और हितधारकों से संवाद कर चुनाव सुधारों पर काम कर रहा है। AIMIM ने आयोग की इस पहल की सराहना की और आगे भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में सकारात्मक चर्चा हो रही है और इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और उनकी पार्टी AIMIM की यह पहल एक सकारात्मक संकेत है कि सभी दल लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए साथ आ रहे हैं। Election Commission की ओर से ऐसी बैठकों का क्रमिक आयोजन चुनावी व्यवस्था को और पारदर्शी और समावेशी बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1672)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (706)
- खेल (344)
- धर्म - कर्म (525)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (407)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (188)
- दिल्ली (213)
- महाराष्ट्र (131)
- बिहार (108)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (86)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (312)
- वीडियो (1025)
- पंजाब (29)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (1)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..