
राहुल गांधी के खुलासे से परेशान हुआ प्रयागराज का युवक, मोबाइल नंबर हुआ वायरल
-
Shweta
- September 19, 2025
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी का आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने कुछ मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए, जिनमें से एक नंबर प्रयागराज के रहने वाले अंजनी मिश्रा का निकला। नंबर वायरल होने के बाद अंजनी लगातार परेशान हो रहे हैं और उन्होंने इस मामले में पुलिस की मदद लेने का मन बनाया है।
अंजनी मिश्रा का नंबर हुआ वायरल
प्रयागराज के यमुनानगर जोन के मेजा निवासी अंजनी मिश्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका निजी नंबर दिखाया। अंजनी के अनुसार, जैसे ही नंबर सामने आया, अचानक उनके फोन पर लगातार कॉल आने लगे। कई कॉल करने वालों ने उनसे कहा कि उनका नंबर वोट चोरी के मामले में वायरल है।
अंजनी ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप
अंजनी मिश्रा का कहना है कि वह पिछले 15 सालों से यही मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं और उनका इस तरह के किसी भी विवाद से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि वह कभी महाराष्ट्र नहीं गए, जबकि राहुल गांधी द्वारा दिखाए गए सबूत में उन्हें महाराष्ट्र से जुड़ा बताया गया। अंजनी ने कहा कि उनका वोटर आईडी प्रयागराज का है और कांग्रेस नेता द्वारा पेश की गई रिपोर्ट फर्जी है।
लगातार परेशान कर रहे हैं अनजान कॉलर्स
नंबर सार्वजनिक होने के बाद अंजनी को रोजाना कई अनजान कॉल आ रहे हैं, जिससे उनकी निजी जिंदगी प्रभावित हो गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें अब अपना पुराना नंबर बंद करने की मजबूरी हो गई है। अंजनी ने सवाल उठाया कि आखिर राहुल गांधी ने उनका नंबर सार्वजनिक क्यों किया और उनकी अनुमति के बिना इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों दिखाया।
पुलिस में शिकायत की तैयारी
अंजनी मिश्रा अब इस पूरे मामले में पुलिस से शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि वोट चोरी के आरोपों में उनका नाम और नंबर जोड़ना गलत है। वह इस बारे में औपचारिक शिकायत दर्ज कराकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि बिना किसी सबूत के किसी आम व्यक्ति का नंबर सार्वजनिक करना गैर-जिम्मेदाराना कदम है।
वोट चोरी पर राहुल गांधी के आरोप
गौरतलब है कि 18 सितंबर को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने दावा किया था कि एक सॉफ़्टवेयर के जरिए विपक्ष के वोटरों को टारगेट कर उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताया। हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है। इस खुलासे का सीधा असर अब प्रयागराज के अंजनी मिश्रा पर पड़ा है, जिन्हें अनचाहे कॉल्स का सामना करना पड़ रहा है।
प्रयागराज के युवक अंजनी मिश्रा का मामला यह दिखाता है कि राजनीति के विवादित आरोप कभी-कभी आम लोगों के जीवन को भी प्रभावित कर सकते हैं। वोट चोरी के मुद्दे पर उठे बवाल के बीच अब सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी की इस कार्रवाई पर कोई कानूनी कदम उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें - बिहार की राजनीति में नई हलचल तेजस्वी यादव का 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या आरोप लगाया था?
Ans. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सॉफ़्टवेयर के जरिए विपक्षी वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं।
Q2. प्रयागराज के युवक अंजनी मिश्रा का नाम कैसे जुड़ा?
Ans. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने जो नंबर दिखाया, वह अंजनी मिश्रा का निकला, जिससे वे परेशान हो गए।
Q3. अंजनी मिश्रा ने क्या आरोप लगाया?
Ans. उन्होंने कहा कि उनका नंबर गलत तरीके से दिखाया गया और उनका वोटर आईडी प्रयागराज का है, न कि महाराष्ट्र का।
Q4. अंजनी मिश्रा को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है?
Ans. नंबर वायरल होने के बाद उन्हें लगातार अनजान कॉल्स आ रहे हैं, जिससे उनकी निजी जिंदगी प्रभावित हो रही है।
Q5. अंजनी मिश्रा आगे क्या करने वाले हैं?
Ans. उन्होंने कहा कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2167)
- अपराध (151)
- मनोरंजन (356)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (891)
- खेल (390)
- धर्म - कर्म (661)
- व्यवसाय (185)
- राजनीति (570)
- हेल्थ (191)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (506)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (61)
- उत्तर प्रदेश (237)
- दिल्ली (270)
- महाराष्ट्र (179)
- बिहार (203)
- टेक्नोलॉजी (193)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (117)
- नुस्खे (85)
- राशिफल (386)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (86)
- उत्तराखंड (16)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (22)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..