
पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा ? बीसीसीआई लेगा बड़ा फैसला
-
Ashish
- January 15, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां इस समय तेजी से हो रही हैं। हालांकि, इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अभी एक महीने से ज्यादा का समय बचा है। इस बीच, आईसीसी की ओर से शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है और टीम इंडिया दुबई में अपने मैच खेलती नजर आएगी। इस बीच, एक बड़ा और अहम सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि क्या टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जाएंगे। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन जो संभावनाएं बन रही हैं, वे इसी ओर इशारा कर रही हैं।
करीब 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है पाकिस्तान
करीब 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है पाकिस्तान। इससे पहले साल 1996 में उसे वनडे विश्व कप की मेजबानी करने का मौका मिला था। इसके बाद पाकिस्तान में जो कुछ भी हुआ, उसने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की नाक कटा दी थी। हालांकि, इसी तरह अब पीसीबी एक और आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है। चूंकि पाकिस्तान को इतने लंबे समय के बाद किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है, इसलिए वह इसे ऐतिहासिक बनाने की योजना बना रहा है।
ये भी पढ़े:- भारतीय महिला टीम के रिकॉर्ड रन, पुरुष टीम को भी पछाड़ा
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कप्तानों का होगा फोटोशूट
बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पीसीबी की ओर से एक भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाना है, साथ ही सभी 8 कप्तानों का फोटोशूट भी कराया जाएगा, ताकि इसे यादगार बनाया जा सके। वैसे तो हर बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले ट्रॉफी के साथ कप्तानों का फोटोशूट होता है, लेकिन इस बार इसमें एक ट्विस्ट है। चूंकि पहले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सिर्फ पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन जब बीसीसीआई ने भारतीय टीम को वहां भेजने से मना कर दिया, तो पीसीबी को इस बात पर सहमत होना पड़ा कि टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेले।

सभी टीमें दुबई नहीं जा पाएंगी
अब भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं, जो टीमें भारत के ग्रुप में नहीं हैं, वे तब तक दुबई नहीं जाएंगी, जब तक वे सेमीफाइनल में नहीं पहुंच जातीं। इसे विस्तार से समझें। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में हैं। जाहिर है, उन्हें भारत के खिलाफ खेलने के लिए दुबई जाना होगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के सभी लीग मैच पाकिस्तान में हैं, इसलिए वे टीमें दुबई नहीं जाएंगी। अगर इनमें से कोई भी टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है और यह तय होता है कि उसका भारत से मुकाबला होगा, तभी उसे दुबई जाने की जरूरत होगी।
रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई को फैसला लेना है
ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में फोटो शूट होगा। अब क्या रोहित शर्मा इसमें हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे? फोटो शूट की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह आयोजन 19 फरवरी से पहले हो जाएगा। इसकी तारीख टीमों के अभ्यास मैचों के आधार पर तय की जाएगी। इस आयोजन में अभी करीब एक महीने का समय बाकी है। देखना होगा कि बीसीसीआई रोहित शर्मा को लेकर क्या फैसला लेती है। अगर रोहित शर्मा पाकिस्तान जाते हैं, तो लंबे समय बाद ऐसा होगा कि कोई भारतीय कप्तान पाकिस्तानी धरती पर नजर आएगा। हालांकि, अंतिम फैसला क्या होता है, यह देखने के लिए हमें इंतजार करना होगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..