Dark Mode
  • day 00 month 0000
पटना मर्डर केस पर राहुल गांधी का बयान

पटना मर्डर केस पर राहुल गांधी का बयान

पटना में दिनदहाड़े हुए कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड ने पूरे बिहार को हिला कर रख दिया है। राजधानी के सबसे पॉश इलाके गांधी मैदान में शुक्रवार रात करीब 11:40 बजे बाइक सवार बदमाशों ने गोपाल खेमका को उनके ही अपार्टमेंट के बाहर गोली मार दी। अब इस हत्याकांड पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पहला रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने भाजपा और नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा –“यह मर्डर एक बार फिर साबित करता है कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को 'भारत की क्राइम कैपिटल' बना दिया है।”
उन्होंने आगे लिखा कि आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां नया नॉर्मल बन गया है और सरकार पूरी तरह नाकाम है।

 

 

राहुल गांधी ने बिहार की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा,
"बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वो आपके भविष्य की ज़िम्मेदारी कैसे ले सकती है? हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की।" उन्होंने अपने संदेश में बदलाव की जरूरत बताते हुए कहा कि इस बार का चुनाव सिर्फ सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि "बिहार को बचाने" के लिए है।

 

पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद गांधी मैदान थाना और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने बताया कि आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और एक बाइक सवार संदिग्ध की पहचान की जा रही है। इस जघन्य हत्या के बाद से राजधानी पटना में दहशत का माहौल है और विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रहा है। लोगों का कहना है कि जब राजधानी में एक बड़े कारोबारी की सुरक्षा नहीं हो पा रही, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा? अब देखना यह है कि प्रशासन कितनी जल्दी इस केस में खुलासा करता है, और क्या राहुल गांधी के इस बयान से बिहार की सियासत में कोई नया मोड़ आता है।

 

For more visit The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?