Dark Mode
  • day 00 month 0000
ICC Champions Trophy: 'हाइब्रिड मॉडल' के लिए तैयार हुआ पाकिस्तान, भारत खेलेगा दुबई

ICC Champions Trophy: 'हाइब्रिड मॉडल' के लिए तैयार हुआ पाकिस्तान, भारत खेलेगा दुबई

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को 'हाइब्रिड मॉडल' पर आयोजित करने की मंजूरी दे दी है। अब यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच सहमति भी बन गई है। अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे।

 

BCCI और PCB के बीच हुआ यह समझौता

BCCI और PCB दोनों सैद्धांतिक रूप से इस बात पर सहमत हो गए हैं कि पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2026 में लीग मैच के लिए भारत नहीं आएगा। पाकिस्तान वह मैच कोलंबो में भारत के खिलाफ खेलेगा। हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के कारण PCB को कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। लेकिन उसे 2027 के बाद किसी भी आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी मिलेगी।

 

आपको बता दें कि भारत सरकार ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी थी। ऐसे में 'हाइब्रिड मॉडल' ही एकमात्र विकल्प था। बीसीसीआई ने पत्र लिखकर आईसीसी को इस फैसले की जानकारी दी थी। हालांकि पीसीबी ने आईसीसी की बैठक में जोर देकर कहा था कि वह 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत टूर्नामेंट की मेजबानी करने में दिलचस्पी नहीं रखता, लेकिन बाद में उसका रवैया नरम पड़ गया।

 

1996 के बाद पाकिस्तान का पहला आईसीसी इवेंट

1996 के विश्व कप के बाद यह पाकिस्तान का पहला आईसीसी इवेंट है, जब भारत और पाकिस्तान इस इवेंट के सह-मेजबान भी थे। भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पिछले साल भारत में आयोजित वनडे विश्व कप समेत आईसीसी टूर्नामेंटों में वे एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं। पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी 'हाइब्रिड मॉडल' में बदल दिया गया था क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। तब भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है। 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला संस्करण पाकिस्तान ने जीता था। भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में हुई थी। इसके बाद दोनों टीमें सिर्फ एशिया कप और ICC टूर्नामेंट में ही भिड़ी हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?