Dark Mode
  • day 00 month 0000
हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग पूरी

हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग पूरी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटिंग पूरी हुई। झज्जर में ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने डाला वोट। कहा- हर व्यक्ति की जिम्मेदारी मतदान करना।

मनु भाकर ने पहली बार किया मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। मनु भाकर ने झज्जर में पोलिंग बूथ पर मतदान करती नजर आई है। उन्होंने पहली बार वोट डाला है। अपने इस अनुभव को साझा करते हुए मनु ने प्रेरित करने वाला बयान दिया है। और कहा कि- “यह मेरे लिए एक विशेष अनुभव है। युवा होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सबसे अनुकूल उम्मीदवार को अपना वोट दें। छोटे कदम बड़े लक्ष्यों की ओर ले जाते हैं।”


मनु देश की पहली ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला
वहीं हम आपको बता दे कि – मनु भाकर भारत की शीर्ष निशानेबाज है। जहां उन्होंने कम आयु में ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त की। और 2018 में ब्यूनस आयर्स में आयोजित यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया था। वह ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बनीं। उन्होंने महिलाओं के व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीता था। मनु से पहले नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 के खेलों के दौरान एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते थे। तब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?