
हरियाणा की धाकड़ धरती पर अमित शाह का संबोधन
-
Shweta
- March 31, 2025
ओपी जिंदल:समाज कल्याण और चिकित्सा शिक्षा का प्रतीक
हिसार, हरियाणा – सोमवार का दिन हिसार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बना, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया और साथ ही 30 बेड के अत्याधुनिक ICU यूनिट का लोकार्पण व नए PG हॉस्टल का शिलान्यास किया।
शाह की धाकड़ शुरुआत और नायब सैनी की तारीफ
अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत हरियाणा की जनता को 'धाकड़' कहकर की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "सैनी को जब देखोगे तो शांत, सौम्य और मुस्कुराते हुए दिखेंगे, लेकिन अंदर से वे कठोर प्रशासक भी हैं।" शाह ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया कि जब हरियाणा चुनाव को लेकर उनके घर पर एक बैठक हुई थी, तब उन्होंने सैनी से कहा था, "बहुत कठिन है, ढाई महीने ही हैं।" इस पर सैनी का जवाब था, "कोई बात नहीं जी, हो जाएगा जी।"शाह ने यह भी उल्लेख किया कि हरियाणा सरकार ने बिना किसी सिफारिश और रिश्वत के 80 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं। उन्होंने हरियाणा के आर्थिक विकास को रेखांकित करते हुए बताया कि जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार छोड़ी थी, तब राज्य का बजट 36 हजार करोड़ था, जो अब नायब सैनी के कार्यकाल में 2 लाख करोड़ को पार कर चुका है।
गुरुओं के बलिदान और भारतीय संस्कृति की रक्षा
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि हरियाणा की धरती प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति की रक्षा कर रही है। उन्होंने सिख गुरुओं के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा, "जब देश पर संकट आया, तब हमारे 10 गुरुओं ने भारतीय संस्कृति को न केवल बचाया, बल्कि इसके लिए अपने प्राण भी न्योछावर किए। उनके बलिदान की बदौलत ही हमारा अस्तित्व बचा हुआ है।
ओपी जिंदल: एक उद्यमी से समाजसेवी तक का सफर

कार्यक्रम के दौरान ओपी जिंदल को श्रद्धांजलि देते हुए शाह ने कहा कि वे केवल एक सफल उद्योगपति ही नहीं थे, बल्कि एक ऐसे राजनेता थे जो समाज के कल्याण को हमेशा प्राथमिकता देते थे। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण अग्रोहा मेडिकल कॉलेज है, जहां हर साल पांच लाख से अधिक मरीजों को इलाज मिलता है और 180 से अधिक छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।
महाराजा अग्रसेन की विरासत और अग्रवाल समाज की उद्यमिता
अमित शाह ने महाराजा अग्रसेन के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे केवल एक वीर योद्धा नहीं, बल्कि एक कुशल प्रशासक भी थे। उनके शासनकाल में यह सुनिश्चित किया गया था कि राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। उन्होंने कहा, "हजारों वर्षों बाद भी अग्रवाल समाज के हर गोत्र का व्यक्ति आज भी उद्यमिता से जुड़ा हुआ है और समाज सेवा कर रहा है। यह उनके संस्कारों की स्थिरता को दर्शाता है।
नायब सैनी का संकल्प: हर जिले में मेडिकल कॉलेज
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में घोषणा की कि राज्य में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। उन्होंने कहा, "हमने हाल ही में पेश किए गए बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इसके जरिए प्रदेश में कई नए स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, जो माताओं और शिशुओं की देखभाल पर विशेष ध्यान देंगे।
कैंसर अस्पताल की मांग और झज्जर में बन रहा कैंसर इंस्टीट्यूट
कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट कैंसर अस्पताल की मांग रखी, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई। इस पर मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि झज्जर में पहले से ही एक कैंसर इंस्टीट्यूट निर्माणाधीन है, जो इस जरूरत को पूरा करेगा।
हरियाणा के विकास को लेकर आंकड़ों पर शाह-सैनी का संवाद
अपने भाषण के दौरान शाह ने कहा कि हरियाणा MSP पर सबसे अधिक 14 फसलों की खरीद करने वाला पहला राज्य है। इस पर मुख्यमंत्री सैनी ने उन्हें टोकते हुए कहा, "24 फसलों वाला राज्य।" इसी तरह, जब शाह ने हरियाणा के बजट को 1 लाख करोड़ बताया, तो सैनी ने उन्हें सही करते हुए कहा, "2 लाख करोड़ पार कर चुका है।" इस पर शाह ने मजाकिया लहजे में कहा, "आज नायब सैनी मेरा डेटा सुधार रहे हैं।
नई शिक्षा नीति और बच्चों की प्रतिभा का सम्मान
अमित शाह ने नई शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए कहा कि यह नीति विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार करियर चुनने का अवसर देती है। उन्होंने कहा, "हर बच्चे में अलग-अलग प्रतिभाएं होती हैं। कोई खिलाड़ी बन सकता है, कोई चित्रकार या कोई कलाकार। हमें उनकी मूल प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि वे अपने अनुसार सफल हो सकें।"
यह कार्यक्रम केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं था, बल्कि हरियाणा के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक विकास की एक झलक थी। अमित शाह के संबोधन में हरियाणा के अतीत, वर्तमान और भविष्य का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला। यह स्पष्ट संकेत था कि आने वाले समय में हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में अपनी मजबूत पहचान बनाए रखेगा।
for more article visit - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (901)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (426)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (279)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (232)
- वीडियो (786)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..