Dark Mode
  • day 00 month 0000
Young Leaders Dialogue : यंग लीडर्स से मिले पीएम मोदी, 2047 तक विकसित भारत के रोडमैप पर सुने विचार

Young Leaders Dialogue : यंग लीडर्स से मिले पीएम मोदी, 2047 तक विकसित भारत के रोडमैप पर सुने विचार

Young Leaders Dialogue : प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हर साल मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ (Developed India Young Leaders Dialogue) में प्रतिभागियों के साथ मुलाकात की। कार्यक्रम बिना किसी राजनीतिक संबंध वाले 1 लाख युवाओं को राजनीति में लाने के उनके प्रयासों के तहत आयोजित किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन, कहा- ग्रामीण जीवन को सुविधाजनक बनाने का प्रयास

 

पीएम मोदी ने यंग लीडर्स के महिला सशक्तिकरण, विकसित भारत जैसे विषयों पर जाने विचार

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं से मुलाकात की और साल 2047 के विकसित भारत के रोड मैप पर उनके विचार सुने। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में युवाओं के साथ महिला सशक्तिकरण, विकसित भारत, डिजिटल भारत, खेलों में श्रेष्ठता जैसे 10 विषयों पर प्रेजेंटेशन का भी अवलोकन किया। बता दें कार्यक्रम में देश निर्माण के 10 विषयों पर 2047 में विकसित भारत के लिए उनके विजन को शामिल किया गया है। इसे युवाओं की राजनीति की पाठशाला कहा जा सकता है।

 

देश के विकास को प्राथमिकता देने वाले युवा नेता बनाना है उद्देश्य

इस पहल का उद्देशय देश में युवा नेता बनाना है, जो देश के विकास के विजन को प्रमुखता देते हुए राजनीति में आगे बढ़ें। इसे लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया संदेश में लिखा कि वे विकसित भारत के निर्माण के उद्देश्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं से उनकी मुलाकात होगी, उनमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, संस्कृति और अन्य चीजों के प्रति काफी जुनून है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?