
क्या ईरान के खिलाफ जंग में कूदेगा अमेरिका? इजरायल के साथ परमाणु ठिकानों को करेगा खत्म?
-
Manjushree
- June 18, 2025
इजरायल और ईरान के बीच मिडल ईस्ट संकट में दोनों तरफ आग सुलग रही है। एक के बाद एक ताबड़तोड़ ड्रोन से हमले और गोलाबारी जारी है। अब इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध में अमेरिका जल्द ही शामिल हो सकता है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरानी परमाणु सुविधाओं पर इजरायल के हमलों में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं, जहां उन्होंने इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष से संबंधित विकल्पों की समीक्षा की।
मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ 1 घंटे 20 मिनट तक बैठक की। इस दौरान इजरायल और ईरान के बीच 6 दिनों से जारी युद्ध में दूसरे विकल्पों की समीक्षा की गई। इसमें अमेरिका का सैन्य अभियान शुरू करना भी शामिल है।
Axios के मुताबिक, दो इज़रायली अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इज़रायली रक्षा प्रतिष्ठान का मानना है कि इजरायल की सैन्य कार्रवाई में ट्रंप आने वाले दिनों में ईरान की भूमिगत संवर्धन सुविधा पर बमबारी करने के लिए युद्ध में प्रवेश कर सकते हैं।
ईरान पर हमले को लेकर अमेरिकी ब्रॉडकास्टर सीबीएस न्यूज ने मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरानी परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाने के लिए इजरायल के सैन्य अभियान में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। जानकारी देने वाले सूत्रों में एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी और रक्षा विभाग के एक अधिकारी शामिल हैं। एक्सियोस ने अपनी रिपोर्ट में दो इजरायली अधिकारियों के हवाले से कहा कि पीएम नेतन्याहू और इजरायली डिफेंस का मानना है कि ट्रंप आने वाले दिनों में ईरान के अंडरग्राउंड परमाणु ठिकानों पर हमले के लिए युद्ध में प्रवेश कर सकते हैं।
बीते दिन कनाडा में चल रहे जी7 शिखर सम्मेलन के बीच ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा, 'ईरान को समझौते पर साइन कर देना चाहिए था जिस पर मैंने कहा था। कितना दुखद और मानव जीवन की बर्बादी! मैं साफ शब्दों में कहूं तो ईरान को परमाणु हथियार नहीं मिलना चाहिए। मैंने बार-बार कहा है कि सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2084)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (340)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (851)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (375)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (46)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..