Dark Mode
  • day 00 month 0000
नवरात्रि पर्व का समापन कब होगा? देखें सप्तमी से दशहरा तक सही तारीख

नवरात्रि पर्व का समापन कब होगा? देखें सप्तमी से दशहरा तक सही तारीख

शारदीय नवरात्रि 2025 में एक दिन अधिक होने के कारण सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशहरा की तारीखों को लेकर दुविधा है। अष्टमी पर्व की तारीख 29 सितंबर को है या 30 सितंबर इसको लेकर कन्फ्यूजन है। यहाँ तक नवमी को लेकर भी तारीख में काफी दुविधा बनी हुई है।

 

नवरात्रि सप्तमी 2025


नवरात्रि सप्तमी तिथि का प्रारम्भ 28 सितम्बर 2025 को दोपहर 02:27 बजे होगा और समापन 29 सितम्बर 2025 को शाम 04:31 बजे होगा। यानी 29 सितंबर 2025, सोमवार को है।

 

नवरात्रि अष्टमी 2025


नवरात्रि की अष्टमी तिथि का प्रारम्भ 29 सितम्बर 2025 को शाम 04:31 बजे होगा और समापन 30 सितम्बर 2025 को शाम 06:06 बजे होगा। अष्टमी 30 सितंबर 2025, मंगलवार को है।

 

नवरात्रि नवमी 2025


महा नवमी नवमी तिथि का प्रारम्भ 30 सितम्बर 2025 को शाम 06:06 बजे होगा और समापन 1 अक्टूबर 2025 को शाम 07:01 बजे होगा। नवमी 1 अक्टूबर 2025, बुधवार को है।

 

दशमी यानी दशहरा 2025 तारीख


दशहरा पर्व 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार को मनाया जाएगा। विजय मुहूर्त शाम 02:09 से 02:56 तक रहेगा। अपराह्न पूजा का समय दोपहर 01:21 से शाम 03:44 तक रहेगा।

 

नवरात्रि अष्टमी और नवमी कन्या पूजन


नवरात्रि में महाअष्टमी या दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है। कई लोग इस दिन हवन करके कन्या पूजन करते हैं। जिनके घर में अष्टमी पूजन किया जाता है वह सप्तमी के दिन उपवास रखकर अष्टमी में कन्या पूजन के बाद व्रत का पारण करते हैं और जिन लोगों के घर में नवमी का पूजन होता है वह अष्टमी तिथि के दिन व्रत रखकर नवमी में ही कन्या पूजन कर लेते हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?