Dark Mode
  • day 00 month 0000
बारिश में गीले कपड़े नहीं सूख रहे?अपनाएं ये कमाल के हैक्स

बारिश में गीले कपड़े नहीं सूख रहे?अपनाएं ये कमाल के हैक्स

बरसात में कपड़े सुखाना अब टेंशन-फ्री

 

बरसात आते ही एक तरफ मौसम सुहाना हो जाता है, तो दूसरी तरफ सबसे बड़ी टेंशन होती है बारिश में कपड़े सुखाने की और मन में बार बार बस एक ही बात आती है की कोई हम को बारिश में कपड़े सुखाने के तरीके बतादें। लगातार नमी और धूप की कमी के कारण कपड़े देर तक गीले रहते हैं और उनमें बदबू भी आने लगती है। ऐसे में हर कोई सोचता है कि आखिर बरसात में गीले कपड़े कैसे सुखाएं ताकि बिना झंझट के जल्दी सूख जाएं। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो यहां दिए गए मॉनसून में कपड़े सुखाने के हैक्स आपके बहुत काम आएंगे।

 

1. घर के अंदर सही जगह का चुनाव

 

सबसे आसान और असरदार बारिश में कपड़े सुखाने के तरीके यही है कि कपड़े ऐसी जगह टांगें जहां हवा का अच्छा वेंटिलेशन हो। खिड़की या बालकनी के पास टांगने से कपड़े जल्दी सूखते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि बरसात में गीले कपड़े कैसे सुखाएं, तो यह पहला और बेसिक स्टेप है।

 

बारिश में गीले कपड़े नहीं सूख रहे?अपनाएं ये कमाल के हैक्स

 

2. ड्राई स्टैंड और हेंगर का स्मार्ट यूज़

 

मॉनसून में कपड़े सुखाने के हैक्स में सबसे अहम है कपड़ों को एक-दूसरे से दूर-दूर टांगना। अगर आप स्टैंड या हेंगर का इस्तेमाल करेंगे तो हवा आसानी से सर्कुलेट होगी और कपड़े जल्दी सूखेंगे। यह तरीका न सिर्फ आसान है बल्कि गीले कपड़े जल्दी सुखाने के टिप्स में से सबसे कारगर है।

 

बारिश में गीले कपड़े नहीं सूख रहे?अपनाएं ये कमाल के हैक्स

 

3. हेयर ड्रायर और आयरन – इमरजेंसी में बेस्ट

 

कभी-कभी अचानक बाहर जाना हो और कपड़े गीले हों तो परेशान होने की जरूरत नहीं। बरसात में गीले कपड़े कैसे सुखाएं इसका सबसे आसान तरीका है हेयर ड्रायर या आयरन। ड्रायर से गर्म हवा देने पर कपड़े जल्दी सूखते हैं और आयरन से नमी खत्म होकर कपड़े तुरंत पहनने लायक हो जाते हैं।

 

बारिश में गीले कपड़े नहीं सूख रहे?अपनाएं ये कमाल के हैक्स

 

4. नमक और अखबार का जादू

 

यह ट्रिक थोड़ी हटकर है लेकिन बेहद काम की। बारिश में कपड़े सुखाने के तरीके में नमक और अखबार भी मददगार हैं। कपड़ों के नीचे अखबार रख दें, यह नमी सोख लेगा। वहीं, कमरे में नमक की पोटली रखने से हवा का मॉइस्चर कम हो जाता है। यह सचमुच कमाल का मॉनसून में कपड़े सुखाने का हैक्स है।

 

बारिश में गीले कपड़े नहीं सूख रहे?अपनाएं ये कमाल के हैक्स

 

5. पंखा और डीह्यूमिडिफायर का सहारा

 

अगर घर में डीह्यूमिडिफायर है तो मान लीजिए आपकी आधी दिक्कत खत्म हो गई। यह हवा की नमी कम करता है और कपड़े जल्दी सुख जाते हैं। वरना पंखे के सामने कपड़े टांगना हमेशा से सबसे आसान और भरोसेमंद गीले कपड़े जल्दी सुखाने का टिप्स है।

 

बारिश में गीले कपड़े नहीं सूख रहे?अपनाएं ये कमाल के हैक्स

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

 Frequently Asked Questions 

 

Q1.  बारिश के मौसम में गीले कपड़े जल्दी कैसे सुखाएं?
Ans. पंखे, हेयर ड्रायर, आयरन और वेंटिलेशन वाली जगह का इस्तेमाल करें। नमक और अखबार जैसे घरेलू नुस्खे भी काम आते हैं।

 

Q2.  घर के अंदर कपड़े सुखाने के लिए कौन-से तरीके सबसे बेहतर हैं?
Ans. खिड़की या बालकनी के पास, पंखे के नीचे और डीह्यूमिडिफायर वाले कमरे में कपड़े जल्दी सूखते हैं।

 

Q3.  क्या हेयर ड्रायर या आयरन से गीले कपड़े सुखाए जा सकते हैं?
Ans. हां, हेयर ड्रायर और आयरन दोनों ही कपड़ों को जल्दी सुखाने और पहनने लायक बनाने में मददगार हैं।

 

Q4.  बारिश में कपड़े सुखाने के लिए कौन-सी जगह सबसे सही है?
Ans. हवा आने-जाने वाली जगह जैसे खिड़की, बालकनी या कमरे का वेंटिलेशन एरिया सबसे सही होता है।

 

Q5.  क्या बारिश में कपड़े सुखाने के लिए ड्राई स्टैंड या हेंगर ज्यादा बेहतर है?
Ans. दोनों ही अच्छे हैं, लेकिन कपड़ों को दूरी बनाकर टांगना ज़रूरी है ताकि हवा सही से पास हो सके।

 

Q6. बारिश में कपड़े जल्दी सुखाने के घरेलू नुस्खे कौन-से हैं?
Ans. अखबार, नमक की पोटली और पंखे का इस्तेमाल कपड़े जल्दी सुखाने के बेहतरीन घरेलू नुस्खे हैं।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?