Dark Mode
  • day 00 month 0000
Today Weather :  दिल्ली-NCR में आज साफ रहेगा मौसम, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर

Today Weather : दिल्ली-NCR में आज साफ रहेगा मौसम, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर

Weather  :  उत्तर भारत में मौसम बिल्कुल ही बदल चुका है। दिल्ली-NCR समेत यूपी से लेकर राजस्थान के कई इलाकों में धूप देखने को मिलेगी। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अब भी मौसम में बदलाव के आसार जताए जा रहे है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक- उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बीच-बीच में ठंड बढ़ने की संभावना है।

 

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

 

Today Weather :  दिल्ली-NCR में आज साफ रहेगा मौसम, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर

देशभर में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिलेगा। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में 5 और 6 फरवरी को बारिश की संभावना है। दिल्ली-NCR में सुबह की शुरुआत खिली धूप के साथ रहेगी । इसके साथ ही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।


पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी
वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कई स्थानों पर बर्फबारी जारी रहेगी। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण कई इलाकों की सड़के फिसलन भरी हो गई है। साथ ही विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और सोलन के कई हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने के लिए 'येलो' अर्लट जारी किया है।


राजस्थान में आज का मौसम

 

Today Weather :  दिल्ली-NCR में आज साफ रहेगा मौसम, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर

बता दें कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटों में पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं धौलपुर, सीकर और अजमेर समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बीकानेर, नागौर और जालौर में तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है। इसके अलावा 08 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।


इन जगहों पर आंधी-तूफान की चेतावनी
बताया जा रहा है कि बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं और लाहौल और स्पीति पुलिस ने यात्रियों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा, विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को ऊना, बिलासपुर और मंडी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी दी। साथ ही IMD ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, आगरा और बरेली समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?