
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए थोड़ी देर में वोटिंग, उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन मारेगा बाजी? जानें किसके पक्ष में नंबर गेम
-
Anjali
- September 9, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 आज संसद भवन में हो रहा है और सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग चलेगी। मतदान गुप्त होगा और सांसद सफेद मतपत्रों पर पेन से अपनी प्राथमिकता देंगे। इस बार मुकाबला NDA का नंबर गेम मजबूत करने वाले उम्मीदवार महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन (C.P. Radhakrishnan) और विपक्षी INDIA ब्लॉक की रणनीति से उतारे गए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी (B. Sudarshan Reddy) के बीच है। यह चुनाव 16वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहा है और अब देश को नया उपराष्ट्रपति मिलने वाला है।
उपराष्ट्रपति चुनाव वोटिंग के लिए सभी सांसद आज संसद भवन में मतदान करेंगे। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसदों को वोट डालने का अधिकार है। हालांकि बीआरएस, बीजेडी और अकाली दल जैसे दलों ने चुनाव से दूरी बनाई है, जिससे कुल वोटरों की संख्या घटकर 767 हो गई है। इसके बावजूद NDA का नंबर गेम बहुत मजबूत माना जा रहा है क्योंकि एनडीए और उसके सहयोगियों के पास 425 से ज्यादा सांसद हैं। दूसरी ओर INDIA ब्लॉक की रणनीति है कि किसी तरह से उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के जरिए समीकरण बदलें।
उपराष्ट्रपति चुनाव मुकाबला दिलचस्प है, लेकिन आंकड़ों के हिसाब से एनडीए का पलड़ा भारी है। जीत के लिए किसी भी उम्मीदवार को 391 सांसदों का समर्थन चाहिए। एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन (C.P. Radhakrishnan) के पास पहले से ही 436 सांसदों का समर्थन माना जा रहा है। ऐसे में साफ है कि उपराष्ट्रपति चुनाव कौन जीतेगा का जवाब लगभग तय है। वहीं विपक्षी उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी (B. Sudarshan Reddy) को सिर्फ 324 वोट ही मिल सकते हैं। विपक्ष की उम्मीद सिर्फ उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग से ही है, जो अगर बड़े स्तर पर हुई तो स्थिति बदल सकती है।
उपराष्ट्रपति चुनाव वोटिंग की प्रक्रिया बेहद सख्त है। सांसद गुप्त मतदान में अपनी प्राथमिकता (1, 2, 3...) अंकित करेंगे और अवैध मतपत्रों को खारिज कर दिया जाएगा। डाक मतपत्र केवल उन सांसदों को दिया जाएगा जो जेल में बंद हैं। मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी और देर रात या बुधवार सुबह तक नतीजा घोषित हो जाएगा। बीजेपी ने इसके लिए खास ब्रेकफास्ट मीटिंग रणनीति बनाई है। विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों के सांसदों को बुलाकर उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में एकजुटता दिखाने की कोशिश की है।
NDA का नंबर गेम इतना मजबूत है कि जीत के आंकड़े उसके पक्ष में खड़े हैं। लेकिन विपक्ष का दावा है कि INDIA ब्लॉक की रणनीति क्रॉस वोटिंग के जरिए चमत्कार कर सकती है। विपक्ष को भरोसा है कि कुछ सांसद NDA लाइन से हटकर वोट देंगे। यही वजह है कि उपराष्ट्रपति चुनाव मुकाबला अभी भी रोमांचक बना हुआ है।
आंकड़ों में देखें तो उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में एनडीए का पलड़ा साफ तौर पर भारी है, लेकिन विपक्षी दल इसे संविधान की रक्षा और विचारधारा की लड़ाई के रूप में पेश कर रहे हैं। यही कारण है कि हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि आखिर उपराष्ट्रपति चुनाव कौन जीतेगा और क्रॉस वोटिंग की कितनी संभावना बनेगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2088)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (342)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (855)
- खेल (380)
- धर्म - कर्म (640)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (564)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (492)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (225)
- दिल्ली (258)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (184)
- टेक्नोलॉजी (188)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (376)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (47)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..