Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार में वोटर लिस्ट विवाद: तेजस्वी यादव का दावा, मेरा नाम जानबूझकर हटाया गया

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद: तेजस्वी यादव का दावा, मेरा नाम जानबूझकर हटाया गया

बिहार चुनाव 2025 से पहले राज्य की सियासत में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि उनका नाम बिहार चुनाव 2025 वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग (EC) पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी ने इस पूरे मामले को लोकतंत्र पर हमला बताया और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया।

 

तेजस्वी यादव का दावा: मेरा नाम वोटर लिस्ट से कट गया है

तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस से बात करते हुए कहा कि जब उन्होंने गणना प्रपत्र भरने के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट चेक की, तो उसमें उनका नाम नहीं मिला। उन्होंने कहा, "मैंने फॉर्म भरा था, प्रक्रिया के तहत नाम चेक किया, लेकिन लिस्ट में मेरा नाम नहीं है।"

 

तेजस्वी का कहना है कि बिहार वोटर लिस्ट विवाद केवल उनका नहीं, बल्कि लाखों लोगों का है जिनके नाम बिना स्पष्ट कारण बताए हटा दिए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम लिस्ट से काट दिए गए हैं।

 

विपक्ष के सवाल: पारदर्शिता कहाँ है?

तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सीधा हमला करते हुए कहा कि आयोग पारदर्शिता नहीं बरत रहा है। उन्होंने मांग की कि ईसी को बूथ वाइज लिस्ट राजनीतिक पार्टियों को देनी चाहिए, ताकि वे सत्यापन कर सकें। इसके अलावा उन्होंने आपत्ति दर्ज करने की समय सीमा बढ़ाने की भी अपील की, जो फिलहाल केवल सात दिन रखी गई है।

 

तेजस्वी ने कहा, "क्या बीएलओ (BLO) तीन बार फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए मतदाताओं के पास गए? जिनके नाम हटाए गए, क्या उन्हें नोटिस मिला? ये लोकतंत्र नहीं, तानाशाही है।"

 

तेजस्वी ने उठाए तकनीकी सवाल

तेजस्वी यादव ने सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र की लिस्ट को सामने रखकर आरोप लगाया कि उसमें यह नहीं बताया गया कि किन कारणों से नाम काटे गए। उन्होंने यह भी कहा कि लिस्ट में न तो EPIC नंबर, न ही मतदाता का नाम और न ही बूथ की जानकारी दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग दो खास लोगों की बात पर पूरा ड्राफ्ट तैयार कर रहा है, जो कि अनुचित है।

 

चुनाव आयोग का पलटवार: नाम लिस्ट में मौजूद है

हालांकि, तेजस्वी यादव के दावे के तुरंत बाद चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया देते हुए फैक्ट चेक जारी किया। आयोग ने तेजस्वी यादव की फोटो, नाम, उम्र, पिता का नाम और मकान संख्या सहित मतदाता सूची का वह पेज सार्वजनिक किया, जिसमें उनका नाम दर्ज है। लिस्ट में तेजस्वी का ECIP No. RAB0456228 और सीरियल नंबर 416 बताया गया।

 

आयोग ने कहा, "तेजस्वी यादव ने जो दावा किया है वह गलत है। हमने लिस्ट जारी की है, कृपया ध्यान से देख लें।"

 

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद: तेजस्वी यादव का दावा, मेरा नाम जानबूझकर हटाया गया

सियासत गरम, सवाल कायम

बिहार चुनाव 2025 वोटर लिस्ट को लेकर उठे इस विवाद ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है। एक तरफ तेजस्वी यादव पारदर्शिता और गरीबों के नाम कटने की बात कर रहे हैं, वहीं चुनाव आयोग साक्ष्यों के साथ अपनी सफाई दे रहा है। अब देखना होगा कि यह बिहार चुनाव 2025 की दिशा और धारणा को किस तरह प्रभावित करता है।

 

यह पूरा मामला एक बड़े तेजस्वी यादव वोटर कार्ड विवाद में बदल गया है, जिसकी गूंज आने वाले दिनों में सियासी बहस का केंद्र बनने वाली है। बिहार वोटर लिस्ट विवाद के इस नए मोड़ पर सभी की निगाहें अब सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग की आगामी कार्रवाई पर टिकी रहेंगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

 

Q1.तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट को लेकर क्या आरोप लगाया?

Ans.तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने उनके सहित 65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से बिना पारदर्शिता के हटा दिए हैं, जिससे लोकतंत्र खतरे में है

 

Q2.क्या तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट से हट गया है?

Ans.हाँ, तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है, जिससे वे चुनाव लड़ने में असमर्थ हैं

 

Q3.बिहार में वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया क्या है?

Ans.बिहार में वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत होती है, जिसमें मृत, स्थानांतरित या डुप्लिकेट मतदाताओं के नाम नोटिस देकर हटाए जाते हैं

 

Q4.तेजस्वी यादव ने किस मंच से यह दावा किया?

Ans.तेजस्वी यादव ने पटना में एक आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस के मंच से यह दावा किया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है

 

Q5.वोटर लिस्ट से नाम हटने पर नागरिक क्या कर सकते हैं?

Ans.अगर वोटर लिस्ट से नाम हट जाए तो नागरिक NVSP पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं, साथ ही BLO से संपर्क कर फॉर्म 6 जमा कर सकते हैं

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?