Dark Mode
  • Monday 7 April 2025 21:33:23
ट्रंप ने भारत पर लगाया 26 फीसदी डिकाउंट रेसीप्रोकल टैरिफ का ऐलान

ट्रंप ने भारत पर लगाया 26 फीसदी डिकाउंट रेसीप्रोकल टैरिफ का ऐलान


ट्रंप ने कहा, मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, पर टैरिफ पर व्यवहार सही नहीं है।

 

Reciprocal tariff: बुधवार की रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) ने भारत को अपना दोस्त संबोधित करते हुए 26% प्रतिस्पर्धात्मक शुल्क (Reciprocal tariff) लगाने का ऐलान किया। ट्रंप ने अमेरिका-भारत व्यापार पर कहा कि भारत का हमारे साथ टैरिफ के मामले में अच्छा रवैया नहीं है, व्यापार शुल्क के मामले में भारत बहुत सख्त है। मोदी (PM Modi) मेरे अच्छे मित्र हैं, लेकिन टैरिफ को लेकर उनका व्यवहार अमेरिका के साथ सही नहीं है।

देर रात डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से निर्यात पर 26 प्रतिशत छूट का ऐलान किया, जिससे अमेरिकी उद्योग को अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिका को और मजबूत करना है।

2 अप्रैल को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ट्रंप ने अमेरिका का मुक्ति दिवस (Liberation Day) घोषित किया। ट्रंप ने कहा कि सभी देशों ने अमेरिका को अब तक लूटा है। ट्रंप ने भारत, चीन, जापान और यूरोपीय अन्य जैसे कई देशों पर भारी व्यापार शुल्क लगाने की नीति पेश की। ट्रंप की नई नीति के तहत, भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को अमेरिकी उद्योग का पुनर्जन्म बताया और 2 अप्रैल अमेरिका का मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आज अमेरिका की व्यापार नीति में किस्मत बदली है, हम वास्तव में फिर से बहुत धनवान हो सकते हैं।

 

टैरिफ से बचने के लिए अमेरिका में बनाएं उत्पाद


अमेरिका टैरिफ के मामले में अब बराबरी का जवाब देने जा रहा है। जो देश अमेरिकी बाजार तक पहुंच चाहते हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। दूसरे देश, अगर कोई भी कंपनी टैरिफ से छूट चाहती है, तो उसे अमेरिका में अपना उत्पाद बनाना होगा। टैरिफ से अमेरिका अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर आगे बढ़ेगा।

 

ये भी पढ़े- क्या डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के तीसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे?

 

ट्रंप ने भारत पर लगाया 26 फीसदी डिकाउंट रेसीप्रोकल टैरिफ का ऐलान

भारत पर क्यों लगाया गया टैरिफ?


ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाया कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर 52 फीसदी व्यापार शुल्क लगाता है, इसलिए अमेरिका भी बदले में 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अपना सबसे अच्छा मित्र बताते हुए कहा कि इसके बावजूद भारत अमेरिका के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहा है।

 

नई टैरिफ नीति का असर क्या होगा?


भारत और अमेरिका (America) के बीच व्यापार नीति को लेकर पहले से ही कई मुद्दों को लेकर अमेरिका-भारत संबंध में तनाव चल रहा है। यह टैरिफ भारतीय कंपनियों के लिए अमेरिका में व्यापार करना महंगा हो सकता है। भारतीय उत्पादों पर अधिक व्यापार शुल्क लगाने से अमेरिकी उपभोक्ताओं को महंगे सामान खरीदने पड़ सकते हैं।

 

अंतरराष्ट्रीय व्यापार युद्ध की संभावना


भारत (India) और दुनिया के अन्य देश अमेरिका के खिलाफ टैरिफ से जुड़े जवाबी सख्त कदम उठा सकते हैं और अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने से वैश्विक व्यापार युद्ध की स्थिति बन सकती है। हालांकि, ट्रंप ने दावा किया है कि यह टैरिफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा में लेकर जाएगा। ट्रंप ने टैरिफ नीतियों को काफी अच्छा बताया और कहा कि पहले हम ज्यादा व्यापार शुल्क लगाने की योजना बनाने जा रहे थे, लेकिन पुनर्विचार कर हमने इसे कम रखा।

 

टैरिफ पर कई विशेषज्ञों का कहना है कि यह नीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक हो सकती है, क्योंकि इससे अंतरराष्ट्रीय संबंध कमजोर हो सकते हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?