Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 26 जुलाई 2025 की टॉप 11 खबरें

राजस्थान की 26 जुलाई 2025 की टॉप 11 खबरें

  • विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर की पुष्कर गौशाला में नगर निगम द्वारा आयोजित वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुए इस आयोजन की सराहना की गई।
  • झालावाड़ के पिपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने से हुई बच्चों की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने हादसे स्थल का भी दौरा किया ।
  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजसमंद सूचना केन्द्र में प्रदेश सरकार की 18 माह की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर लाभार्थियों को किट वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
  • उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विद्याधर नगर में आयोजित 'स्वयंसिद्धा राख तीज मेला 2025' में भाग लेकर माताओं-बहनों को शुभकामनाएं दीं और इसे नारीशक्ति व सांस्कृतिक विरासत के उत्सव का प्रतीक बताया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही ।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और पाली सांसद पी.पी. चौधरी को सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिससे राजस्थान गौरवान्वित हुआ है। इस उपलब्धि पर भाजपा कार्यकर्ताओं में गर्व और उत्साह की लहर है।
  • चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बीकानेर में अधिकारियों की बैठक लेकर सरकारी भवनों की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही मीडिया से बातचीत में झालावाड़ हादसे पर दुख जताते हुए भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए राज्यभर के जर्जर स्कूलों व अस्पतालों की मरम्मत के निर्देश दिए।
  • नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने झालावाड़ के स्कूल हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि- यह समय राजनीति का नहीं, लेकिन जिम्मेदारी तय कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने शिक्षा मंत्री पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल इस्तीफे की मांग की।
  • सिरोही के नंद गांव में "एक पेड़ मां के नाम" व "हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत सैकड़ों पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री के.के. विश्नोई सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
  • कोटा जिले के पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भवन की जर्जर हालत हादसे को दावत दे रही है, जहां छत से पानी टपक रहा है और प्लास्टर गिर रहा है। वही आंगनबाड़ी केंद्र भवन का कमरा भी क्षतिग्रस्त है यदि समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो झालावाड़ जैसी दुर्घटना कभी भी दोहराई जा सकती है।
  • प्रदेश कार्यालय में वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत जयपुर शहर जिला की बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पर्यावरण संरक्षण को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की गई।
  • राजस्थान में मानसून ने फिर से जोर पकड़ लिया है और 26 जुलाई से बारिश का चौथा दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी सप्ताहभर तेज बारिश के आसार हैं, वहीं कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।



ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?