Rajasthan By Election 2024: प्रचार का अंतिम दिन आज, नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां
- Ashish
- November 11, 2024
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। अब मतदान के लिए सिर्फ आज, सोमवार और कल, मंगलवार का दिन बचा है। ऐसे में भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी और बीएपी समेत सभी दलों के नेताओं और प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान से 36 घंटे पहले चुनावी रैलियां, सभाएं, जुलूस और रोड शो समेत प्रमुख प्रचार गतिविधियां बंद हो जानी चाहिए। ऐसे में राजस्थान के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार शाम छह बजे प्रचार का शोर थम जाएगा। मंगलवार, 12 नवंबर को प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट की अपील कर सकेंगे। आपको बता दें कि इस उपचुनाव के लिए कुल 69 प्रत्याशी मैदान में हैं।
नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां
प्रचार के आखिरी दिनों में नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और चुनावी सभाएं चल रही हैं। पिछले दो-तीन दिनों में प्रचार की गति काफी बढ़ गई है। सभी राजनीतिक दलों के नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार रैलियां, चुनावी सभाएं और रोड शो कर समर्थन मांगने में जुटे हैं। रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा दौसा और रामगढ़ में चुनावी सभाओं में व्यस्त रहे। पूर्व सीएम अशोक गहलोत चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र गए हुए हैं, जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट रामगढ़, देवली उनियारा और दौसा में चुनावी सभाओं में व्यस्त रहे। सीएम भजनलाल और कांग्रेस के सचिन पायलट ने दौसा क्षेत्र में दूसरी बार पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सलूंबर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया।
69 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों झुंझुनूं, दौसा, देवली उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर पर उपचुनाव होने हैं। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 69 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दौसा और खींवसर में सबसे ज्यादा 12-12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि सलूंबर में सबसे कम 6 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। चौरासी और रामगढ़ में 10-10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि झुंझुनूं में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
"843 मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी"
843 मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसमें दौसा और खींवसर के सभी मतदान केंद्र शामिल हैं। 1122 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग होगी। 85 स्थानों पर एक परिसर में 3 या इससे अधिक मतदान केंद्र हैं, जहां मतदान केंद्र के बाहर की निगरानी के लिए लाइव स्ट्रीमिंग का उपयोग किया जाएगा।
3127 मतदाताओं ने घर पर मतदान किया
घर पर मतदान रविवार (10 नवंबर) को समाप्त हो गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कुल 3127 मतदाताओं ने मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवीन महाजन ने बताया कि 'होम वोटिंग' के लिए मतदान की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हुई थी और यह प्रक्रिया दो चरणों में पूरी हो चुकी है।
पोलिंग टीम ने घर-घर जाकर वोट डलवाए
उन्होंने बताया कि जो मतदाता पहले चरण में मतदान नहीं कर पाए थे, उनके लिए दूसरे चरण में पोलिंग टीम निर्धारित समय पर उनके घर जाकर मतदान करवा रही है। महाजन ने बताया कि राजस्थान में उपचुनाव के लिए सात विधानसभा क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु के तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग कुल 3,193 मतदाताओं ने 'होम वोटिंग' के लिए निर्धारित प्रारूप 12डी के तहत आवेदन किया था।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..