
देश में नहीं है खाद्य पदार्थों की कोई कमी, लोग न घबराएं – सरकार का बड़ा बयान
-
Chhavi
- May 10, 2025
Food crisis in India: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच देशवासियों के मन में कई तरह की चिंताएं उठ रही हैं, खासकर जरूरी सामानों और खाद्य सामग्री को लेकर। लेकिन अब इन चिंताओं को लेकर सरकार ने बड़ा और भरोसेमंद बयान जारी किया है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने साफ कहा है कि देश में खाद्य पदार्थों की कोई कमी नहीं है, लोग घबराएं नहीं। शनिवार को मंत्रालय की तरफ से एक पत्र जारी किया गया जिसमें देश के सभी नागरिकों को यह भरोसा दिलाया गया कि अनाज, फल, सब्जियां, दालें और बाकी जरूरी खाद्य वस्तुएं भरपूर मात्रा में मौजूद हैं। मंत्रालय ने कहा कि धान, गेहूं, दालों से लेकर बागवानी उत्पादों तक—हर क्षेत्र में इस साल लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन हुआ है। पत्र में ये भी बताया गया कि देशभर में किसानों से फसल की खरीदी सुचारू रूप से चल रही है। यानी बाजार में सप्लाई में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं है। सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है ताकि किसी भी इमरजेंसी या विशेष परिस्थिति में भी आम जनता को किसी जरूरी सामान की कमी न हो। मंत्रालय ने दो टूक कहा कि "देश की खाद्य सुरक्षा पूरी तरह मजबूत है और हर नागरिक को इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।" सरकार ने देश की जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और पूरी तरह से भरोसा रखें कि सरकार हर मोर्चे पर सतर्क है। इस आश्वासन से साफ है कि देश संकट के समय में भी मजबूत स्थिति में है। केंद्र सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और ज़रूरत पड़ने पर हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है। तो अगर आपके मन में ये सवाल है कि राशन मिलेगा या नहीं, फल-सब्जियां आएंगी या नहीं – तो निश्चिंत रहिए, सरकार ने साफ कर दिया है कि सब कुछ उपलब्ध है और होता रहेगा। देश की खाद्य सुरक्षा सुरक्षित है – अफवाहों से बचें, भरोसे में रहें।
For more visit The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2161)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (354)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (885)
- खेल (390)
- धर्म - कर्म (658)
- व्यवसाय (184)
- राजनीति (569)
- हेल्थ (190)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (505)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (61)
- उत्तर प्रदेश (234)
- दिल्ली (267)
- महाराष्ट्र (177)
- बिहार (203)
- टेक्नोलॉजी (192)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (117)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (385)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (86)
- उत्तराखंड (16)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (20)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..