Dark Mode
  • day 00 month 0000
दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट Starship फिर फेल, Elon Musk को लगा बड़ा झटका

दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट Starship फिर फेल, Elon Musk को लगा बड़ा झटका

SpaceX को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। टेक्सास के बोका चिका से लॉन्च किए गए दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट Starship की नौंवी टेस्ट फ्लाइट विफल हो गई। लॉन्चिंग के करीब 20 मिनट बाद ही यह रॉकेट अनियंत्रित हो गया और पृथ्वी के वायुमंडल में लौटते समय हिंद महासागर के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे पहले भी SpaceX की कई टेस्ट फ्लाइट्स असफल रही हैं, जिससे Elon Musk की अंतरिक्ष योजना को झटका लगा है।

 

Starship को खासतौर पर चांद और मंगल जैसे ग्रहों पर इंसानों को बसाने के उद्देश्य से बनाया गया है। यह रॉकेट 'रोड टू मेकिंग लाइफ मल्टीप्लैनेटरी' कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें Elon Musk का सपना है कि भविष्य में इंसान दूसरे ग्रहों पर भी जीवन बसा सकें।

 

मस्क ने हाल ही में दावा किया था कि यह मेगारॉकेट केवल 6 महीने में मंगल ग्रह की यात्रा करने में सक्षम हो सकता है, जबकि पहले इसकी अनुमानित अवधि 10 साल मानी जा रही थी।

 

Starship को दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली लॉन्च व्हीकल माना जाता है। यह सुपर हैवी बूस्टर और स्पेसक्राफ्ट से मिलकर बना है और इसे री-यूजेबल (पुन: उपयोग योग्य) सिस्टम के तौर पर डिजाइन किया गया है। भविष्य में इसका इस्तेमाल धरती के किसी भी हिस्से में एक घंटे से कम समय में यात्रा के लिए किया जा सकता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?