Dark Mode
  • day 00 month 0000
स्वदेशी जागरण अभियान: बीजेपी की वोकल फॉर लोकल से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

स्वदेशी जागरण अभियान: बीजेपी की वोकल फॉर लोकल से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

स्वदेशी जागरण अभियान का शुभारंभ

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करने का निर्णय करते हुए स्वदेशी जागरण अभियान (Swadeshi Jagran Abhiyan) शुरू करने की घोषणा की है। यह अभियान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सहयोग से चलाया जाएगा और इसका उद्देश्य है स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए जनता को प्रेरित करना। वहीं बीजेपी स्वदेशी मुहिम (BJP Swadeshi Muhim) अब केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन बनने जा रही है, जिसका आधार है वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local) । अब हर गली, मोहल्ले में बीजेपी स्वदेशी जागरण अभियान का शुभारंभ करेंगी ।


RSS की बैठक से बनी रणनीति


बताया जा रहा है कि स्वदेशी जागरण अभियान (Swadeshi Jagran Abhiyan) की रणनीति 19 और 20 अगस्त 2025 को RSS प्रमुख मोहन भागवत की अध्यक्षता में हुई बैठक में बनी। जानकारी के अनुसार इस बैठक में स्वदेशी जागरण अभियान (Swadeshi Jagran Abhiyan) की रणनीति पर गहन चर्चा की गई। बता दें कि बैठक में संघ के छह प्रमुख संगठनों ने हिस्सा लिया और सभी ने स्वदेशी उत्पादों को राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। अगले ही दिन 21 अगस्त को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी महासचिवों के साथ बैठक कर वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local) कैंपेन को तेजी से लागू करने के निर्देश दिए।


पीएम मोदी का मार्गदर्शन और प्रेरणा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था- हमें वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local) को अपना जीवन मंत्र बनाना है। भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें चरखाधारी मोहन (महात्मा गांधी) के रास्ते पर चलना है। यह वक्तव्य इस भाजपा स्वदेशी अभियान (Swadeshi Jagran Abhiyan) की प्रेरणा बना और बीजेपी स्वदेशी मुहिम (BJP Swadeshi Muhim) को राष्ट्रीय स्तर पर गति मिली। आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत इस तरह की पहल से न केवल आर्थिक मजबूती आएगी, बल्कि देशवासियों में स्वदेशी उत्पाद अपनाने की भावना भी विकसित होगी।


अमेरिकी टैरिफ जवाबी प्रतिक्रिया


बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित ट्रंप टैरिफ ने भारत के आयातित उत्पादों की लागत में वृद्धि की आशंका बढ़ा दी है। इस स्थिति को देखते हुए भाजपा स्वदेशी अभियान (Swadeshi Jagran Abhiyan) और भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। इसका उद्देश्य है- विदेशी विकल्पों के बजाय स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना। यह बीजेपी स्वदेशी मुहिम, ट्रंप टैरिफ के जवाब में भारत का आत्मनिर्भर और रणनीतिक कदम है।


ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चलेंगे स्वदेशी जागरूकता कार्यक्रम


वहीं स्वदेशी जागरण अभियान (Swadeshi Jagran Abhiyan) का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है लोगों तक इसकी जागरूकता पहुंचाना । इसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर स्वदेशी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। बीजेपी और संघ के कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्वदेशी उत्पादों के लाभ और गुणवत्ता के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ ही डिजिटल और पारंपरिक मीडिया के माध्यम से अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। स्थानीय कारीगरों, छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम और स्वदेशी जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक पहल

माना जा रहा है कि स्वदेशी जागरण अभियान (Swadeshi Jagran Abhiyan), वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local), और बीजेपी स्वदेशी मुहिम आज सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों की भागीदारी वाला जन आंदोलन बनता जा रहा है। पीएम मोदी (PM Modi) की प्रेरणा, RSS की रणनीति और भाजपा के समर्पण से यह संभव हो रहा है कि- हर नागरिक स्वदेशी उत्पाद अपनाकर आत्मनिर्भर भारत मिशन को साकार करने में जुटे ।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?