Dark Mode
  • day 00 month 0000
आगामी दो दिनों में 9 राज्यों में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान

आगामी दो दिनों में 9 राज्यों में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी (BJP) अगले दो दिनों में कई राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों (new state presidents) की घोषणा करने जा रही है, जिससे पार्टी संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक- सोमवार को आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), तेलंगाना और महाराष्ट्र में नए प्रदेश अध्यक्ष (New State President) पद के लिए नामांकन हुआ, और सभी जगह केवल एक-एक नामांकन होने के कारण चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे आज ही नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। इसी के साथ मंगलवार को मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दमन दीव और लद्दाख में नए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए जाएंगे, और बुधवार को इन राज्यों के भी नए प्रदेश अध्यक्ष (New State President) घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि इन नए प्रदेश अध्यक्षों के चयन के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की राह साफ होती नजर आ रही है। वहीं पार्टी के संविधान के अनुसार, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) का चुनाव तभी संभव होता है जब कम से कम 50% राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हो जाएं। जानकारी के मुताबिक अब तक 14 राज्यों में अध्यक्ष चुने जा चुके हैं और मंगलवार तक यह संख्या 19 तक पहुंच सकती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) के चुनाव की प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो सकती है, और इन सभी नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

ये भी पढ़े- Constitution Murder Day: आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर बीजेपी ने मनाया ‘संविधान हत्या दिवस’, कांग्रेस पर बड़ा हमला

 

नए प्रदेश अध्यक्षों (new state presidents) की नियुक्ति न सिर्फ संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से अहम है, बल्कि इससे आगामी लोकसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को भी गति मिलेगी। माना जा रहा है कि जब अधिकतर राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हो जाएंगे, तब पार्टी आलाकमान के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) का चयन करना सहज और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत संभव हो पाएगा।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?