Dark Mode
  • day 00 month 0000
Sri Lankan President on India Visit : श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का 3 दिवसीय भारत दौरा, राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत

Sri Lankan President on India Visit : श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का 3 दिवसीय भारत दौरा, राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत

Sri Lankan President on India Visit : श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) 3 दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) देकर औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) मौजूद रहीं। इसे बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों और पीएम मोदी (PM Modi) ने एक-दूसरे के देशों के अधिकारियों से परिचय किया।

 

 

पीएम मोदी संग हैदराबाद हाउस में की मुलाकात

वहीं इसके बाद पीएम मोदी (Prime Minister Modi) ने राष्ट्रपति दिसानायके से हैदराबाद हाउस (Hyderabad House) में मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं इसके बाद एक संयुक्त प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया और दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को और ज्यादा मजबूत करने के प्रयासों को बढ़ाने पर जोर दिया।

 

17 दिसंबर तक भारत यात्रा पर रहेंगे दिसानायके

बता दें श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके कल 15 दिसंबर को भारत पहुंचे थे। कल उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) से मुलाकात की थी। वहीं आज उन्होंने दिल्ली स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट (Raj Ghat) पर जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी। वे 17 दिसंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं।

 

पहली बार भारत यात्रा पर आए हैं श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके

गौरतलब है कि इसी साल सितंबर में श्रीलंका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद दिसनायके की यह पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?