Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर चांद सा चमकेगा चेहरा, इस स्किन केयर रुटीन को करें फॉलो
- Anjali
- October 14, 2024
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ एक खास अवसर है, जब महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवासी रहती हैं। इस दिन हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। इस पर्व पर महिलाएं सजना-संवरना भी काफी पसंद करती हैं। ऐसे में जो 40 या उससे अधिक उम्र की महिलाएं हैं समय के साथ उनकी स्किन ढीली पड़ने लगती है और उनके फेस पर झुर्रियां भी नजर आने लगती हैं। इन सभी समस्याओं से त्योहार के दिन इन महिलाओं के फेस का ग्लो कम हो सकता है। इसलिए, हम आपके लिए एक ऐसा स्किन केयर रुटीन लाए हैं जिसकी मदद से आप करवा चौथ तक स्किन से जुड़ी हर समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं।
जानिए करवाचौथ स्पेशल स्किन केयर रुटीन
हाइड्रेशन
जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है, उनकी त्वचा में नमी की कमी होने लगती है, जिससे त्वचा ड्राई और बेजान नजर आती है। इस स्थिति से निपटने के लिए हाइड्रेशन बेहद महत्वपूर्ण है। यदि आप कम पानी पीती हैं, तो इसे अपनी दिनचर्या में तुरंत शामिल करें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से आपकी त्वचा को भीतर से नमी मिलती है, जिससे वह अधिक ताजगी और जवां नजर आती है।
सुबह का स्किन केयर रूटीन
सुबह की शुरुआत एक ऑयल बेस्ड फेसवॉश से करें, जो आपकी त्वचा के लिए जेंटल होता है और उसे अच्छे से साफ करता है। इसके बाद, किसी अच्छे ब्रांड का एंटी-एजिंग सीरम चेहरे पर लगाएं। आप चाहें तो विटामिन-सी सीरम का भी उपयोग कर सकती हैं, जो त्वचा को निखारने और उसे ताजगी देने में मदद करता है। इसके बाद, एक अच्छे मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहे। दिन के समय आपको अपने फेस पर ताजगी बनाए रखने के लिए एक अच्छे रिफ्रेशिंग फेस मिस्ट का इस्तेमाल करना है। इसके लिए आप गुलाब जल या एलोवेरा जेल वाला कोई बढ़िया फेस मिस्ट ले सकती हैं।
सोने से पहले का रुटीन
ये सबसे जरूरी स्टेप है। आपको कभी भी मेकअप के साथ या फिर फेस को बिना धोए नहीं सोना चाहिए। रात में आप ऑयल बेस्ड फेसवॉश से मुंह धोए। इसके बाद रेटिनॉल सीरम का इस्तेमाल करें। रेटिनॉल सीरम से स्किन की झुर्रियों और फाइन लाइंस से जल्द राहत मिलेगी। रात के समय आपको अपने फेस पर थोड़ा हैवी मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए ताकि इस समय आपकी स्किन को पूरा पोषण मिल सके और ड्राइनेस की समस्या कम हो सके। आप रात में आर्गन ऑयल बेस्ड सीरम्स का यूज कर सकती हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..