Dark Mode
  • Sunday 6 July 2025 12:16:32
शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान, Ax-4 मिशन के जरिए अंतरिक्ष के लिए रवाना होने को तैयार

शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान, Ax-4 मिशन के जरिए अंतरिक्ष के लिए रवाना होने को तैयार

शुभांशु शुक्ला Ax-4 मिशन में रचेंगे नया इतिहास

 

दुनिया भर में भारत का शान, मान और गौरव बढ़ाने वाला पल आने वाला है। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) एक्सिओम स्पेस के Ax-4 मिशन 2025 पर अंतरिक्ष में जाने के लिए तैयार हैं। इस मिशन के साथ भारत मानव अंतरिक्ष उड़ान में फिर से कदम रखने जा रहा है। Ax-4 मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला 10 जून की शाम भारतीय समयानुसार शाम 5:52 बजे स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होंगे। 11 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़ेंगे।

 

शुभांशु शुक्ला का विशेष परिक्षण


2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान शुभांशु शुक्ला को Ax-4 मिशन के लिए चुना था। Ax-4 मिशन से भारत और नासा के बीच सहयोग मजबूत होगा। शुभांशु ने स्पेसएक्स और एक्सिओम स्पेस से विशेष प्रशिक्षण लिया है। लॉन्च से पहले, शुभांशु और उनकी पूरी टीम ने फाल्कन 9 रॉकेट के स्टैटिक फायर टेस्ट सहित पूरी रिहर्सल की, जिससे रॉकेट की कार्यक्षमता को सुनिश्चित किया जा सकें।


स्पेसएक्स का 53वां ड्रैगन मिशन


Ax-4 मिशन स्पेसएक्स का 53वां ड्रैगन मिशन है, जो 15वां मानव अंतरिक्ष मिशन है। Ax-4 मिशन में शुभांशु शुक्ला के अलावा तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी हैं। कमांडर पेगी व्हिटसन (अमेरिका), मिशन स्पेशलिस्ट स्लावोस उज्नांस्की (पोलैंड) और मिशन स्पेशलिस्ट टिबोर कापू (हंगरी)। Ax-4 की शुरुआत पहले 8 जून को होनी थी लेकिन खराब मौसम और अंतरिक्ष यान की तैयारियों के चलते इसे 10 जून कर दिया गया। नासा और स्पेसएक्स की टीमों ने कहा कि यह बदलाव मौसम, फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन अंतरिक्ष यान की परिवहन प्रक्रिया को ध्यान में रखकर किया गया है।


कारगिल से प्रेरणा, अंतरिक्ष तक का सफर


40 साल के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से संबंध रखते हैं। शुभांशु शुक्ला ने लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल की अलीगंज ब्रांच से बारहवीं तक की पढ़ाई की है। उनके पिता का नाम शंभू दयाल शुक्ला और माता का नाम आशा शुक्ला है। उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध से प्रेरित होकर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा दी और सफल रहे। 2005 में NDA से स्नातक होने के बाद, उन्होंने भारतीय वायुसेना में जून 2006 में फाइटर पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त किया।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?