
Rising Rajasthan Summit 2024 : पीएम मोदी ने दुनियाभर के निवेशकों से किया आह्वान, बताया- क्यों राजस्थान है निवेश के लिए 'परफेक्ट चॉइस' ?
-
Neha
- December 9, 2024
Rising Rajasthan Summit 2024 : राजस्थान में विकास की नई इबारत गढ़ने के लिए आज से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024) का आगाज हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में समिट का उद्घाटन किया। साथ ही इसके उद्घाटन सत्र को भी संबोधित किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने आयोजन स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
पीएम मोदी बोले- दिल्ली और मुंबई जैसी 2 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है राजस्थान
पीएम मोदी ने समिट में आए निवेशकों को राजस्थान में निवेश (Invest in Rajasthan) करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रोड से लेकर रेल तक, राजस्थान के पास बहुत कुछ है। राजस्थान की एक और विशेषता है, यहां सीखने का गुण है। भारत के खनिज भंडारों का बहुत बड़ा हिस्सा राजस्थान में है। राजस्थान, दिल्ली और मुंबई जैसी 2 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है। राजस्थान निवेश के लिए बेहतरीन सेक्टर है। हम यहां मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का विकास कर रहे हैं। एयर कार्गाो पोर्ट विकसित कर रहे हैं।
ई-वीजा के चलते राजस्थान में बढ़ी पर्यटकों की संख्या
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अनेक देशों के पर्यटकों को जो ई-वीजा (E-VISA) की सुविधा दी है, उससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। भारत के वायब्रेंट विलेज (Vibrant Village Programme) जैसे कार्यक्रमों से भी राजस्थान को फायदा होगा। आज दुनिया को ऐसी अर्थव्यवस्था की जरूरत है, जो बड़े से बड़े संकट में भी मजबूती से चलता रहे। उन्होंने कहा कि भारत लो कॉस्ट मेन्युफैक्चरिंग पर बल दे रहा है। प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि राजस्थान में भी ऑटोमेटिव और ऑटो कंपोनेंट का अच्छा बेस तैयार हो चुका है। मैं सभी निवेशकों से आग्रह करूंगा कि राजस्थान के मेन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी एक्सप्लोर करें। यहां MSME कॉनक्लेव होने जा रहा है। मुझे खुशी है कि राजस्थान में नई सरकार कुछ ही समय में नई MSME नीतियां लेकर आई है।
ये भी पढ़ें- राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आज, PM मोदी ने की समिट की शुरुआत
टूरिज्म सेक्टर में राजस्थान में निवेश के लिए किया आह्वान
समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान पर्यटन (Rajasthan Tourism) का केन्द्र है। ये दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है, जहां लोग शादी और जीवन के अन्य पलों को यादगार बनाने के लिए आते हैं। राजस्थान सरकार पर्यटन केन्द्रों को बहुत अच्छी कनेक्टिविटी से जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत में 2014 से 2024 के बीच 7 करोड़ लोग पर्यटन के लिए आए हैं। समिट में मौजूद निवेशकों को आह्वान करते हुए पीएम ने कहा कि राजस्थान के पास सभी तरह का टूरिज्म बढ़ाने का स्कोप है। इसमें निवेश आपके बिजनेस को आगे बढ़ाएगा।
ये भी पढ़ें- पूर्वोत्तर राज्यों को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार की बड़ी पहल
5 साल में राज्य की अर्थव्यवस्था दोगुनी करने का लक्ष्य- भजनलाल शर्मा
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने उद्घाटन सत्र में स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हम 5 सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था (Rajasthan Economy) को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। ये समिट इस क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें आशा नहीं, बल्कि पूरा विश्वास है कि ये समिट विकसित भारत और विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी।
ये भी पढ़ें- आतंकवाद से उज्ज्वला तक, पीएम मोदी ने बताया पिछले 10 सालों में देश में क्या-क्या बदला
सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी को भेंट की चंदन की तलवार
बता दें इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को एक खास भेंट भी दी। यह चंदन की लकड़ी की बनी हुई तलवार है, जिस पर बारीक नक्काशी कर राजस्थान के पराक्रम और शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप की वीर गाथा को दिखाया गया है।
यहां सुनें पीएम मोदी का पूरा संबोधन...
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (893)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (249)
- शहर और राज्य (310)
- दुनिया (392)
- खेल (258)
- धर्म - कर्म (425)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (502)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (44)
- राजस्थान (279)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (182)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (141)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (232)
- वीडियो (785)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..