
उत्तरकाशी के भटवाड़ी में लैंडस्लाइड से फंसी रेस्क्यू टीमें, मौसम विभाग का रेड अलर्ट
-
Anjali
- August 6, 2025
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में प्राकृतिक आपदा का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। धराली में बादल फटने के बाद जहां तबाही मची, वहीं अब भटवाड़ी में लैंडस्लाइड ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। लगातार हो रही भारी बारिश का कहर अब इतना बढ़ गया है कि रेस्क्यू टीमें फंसीं रह गई हैं और कई इलाकों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। मौसम विभाग का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।
बीती रात से उत्तरकाशी से ऋषिकेश तक कई जगह लैंडस्लाइड की खबरें सामने आई हैं। धराली में राहत के लिए जा रही रेस्क्यू टीमें फंसीं हुई हैं क्योंकि भटवाड़ी में लैंडस्लाइड की वजह से नालू पानी के पास मलबा गिरने से सड़क पूरी तरह बंद हो गई है। उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन पर इसका सीधा असर पड़ा है। ITBP, SDRF और NDRF की टीमें अभी तक धराली नहीं पहुंच पाई हैं।
उत्तरकाशी आपदा अपडेट के अनुसार, जिन रास्तों से रेस्क्यू टीमों को भेजा जा रहा था, उनमें से कई जगहें धंसने की कगार पर हैं। भटवाड़ी में लैंडस्लाइड के कारण करीब 150 मीटर सड़क बह चुकी है। रेस्क्यू टीमें फंसीं होने की वजह से राहत कार्य प्रभावित हो रहा है। रेड अलर्ट उत्तरकाशी और आसपास के इलाकों के लिए अब और चिंताजनक बन गया है। उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी ताकत से चलाया जा रहा है लेकिन भारी बारिश का कहर लगातार इसमें बाधा बन रहा है। मौसम विभाग का रेड अलर्ट हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जैसे जिलों के लिए भी जारी किया गया है। वहीं, ओंगी रोड और मनेरी के पास भी हालात गंभीर हैं। कई रेस्क्यू टीमें फंसीं हुई हैं जो धराली नहीं पहुंच पा रहीं।
उत्तरकाशी के धराली गांव में आई तबाही ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है। 43 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आए पानी और मलबे ने भारी बारिश का कहर दिखाते हुए कई घर, दुकानें और होटल बहा दिए। उत्तरकाशी आपदा अपडेट के मुताबिक अब तक करीब 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 70 से ज्यादा लोग लापता हैं। राहत कार्यों में लगी रेस्क्यू टीमें फंसीं होने के बावजूद 130 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है।
धराली की तबाही में भारतीय सेना का एक कैंप भी चपेट में आया है। 14 राजपूताना राइफल का ये कैंप हर्षिल इलाके में था, यहां मौजूद जवानों को कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला। उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत अब सेना के 10 जवानों की तलाश की जा रही है। उत्तरकाशी, भटवाड़ी में लैंडस्लाइड, और लगातार हो रही भारी बारिश का कहर ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है।
मौसम विभाग का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं। हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर चुका है। उत्तरकाशी आपदा अपडेट में यह भी बताया गया कि गंगा का जलस्तर 293.30 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से बस 70 सेमी नीचे है।प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, 01374222126, 01374222722 और 9456556431। उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ करने के लिए ITBP, NDRF, SDRF और स्थानीय पुलिस को लगातार सक्रिय किया जा रहा है। रेस्क्यू टीमें फंसीं होने के बावजूद प्रशासन ने राहत कार्यों को रोकने की बजाय और टीमें भेजनी शुरू कर दी हैं।
विनाशकारी बाढ़ से तबाह हुए धराली में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है, लेकिन हालात को देखते हुए राज्य की धामी सरकार ने वायुसेना से भी मदद मांगी है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से वायुसेना से दो एमआई हेलीकाप्टर और एक चिनूक हेलीकाप्टर की मांग की गई है.
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..