Dark Mode
  • day 00 month 0000
REET Exam : बेरोजगारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रीट भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी, परीक्षा 27 फरवरी 2025 को

REET Exam : बेरोजगारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रीट भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी, परीक्षा 27 फरवरी 2025 को

REET Exam : साल 2024 बस खत्म ही होने वाला है, लेकिन ये जाता हुआ साल भी प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल रीट भर्ती परीक्षा 2024 (REET 2024) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE Ajmer) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया।

 

16 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, 27 फरवरी 2025 को होगी परीक्षा

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी 16 दिसंबर से भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे। 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी। इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी बताया कि अगले साल 27 फरवरी को रीट भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।

 

15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

बता दें टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले लाखों बेरोजगार युवा लंबे समय से सरकार से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग कर रहे थे। पिछली बार भर्ती में करीब 26 लाख आवेदन आए थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी करीब 15 लाख से ज्यादा बीएसटीसी और बीएड धारी अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन करेंगे।

 

रीट परीक्षा में पहली बार मिलेंगे 5 विकल्प

बता दें राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक बनने के लिए रीट पात्रता हासिल करना अनिवार्य है। एक बार पात्रता हासिल करने के बाद आजीवन इसकी वैधता रहती है। वहीं बताया जा रहा है कि 150 अंकों के इस बहुविकल्पीय पेपर में इस बार 4 की बजाय 5 विकल्प दिए जाएंगे। अगर कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दे रहा है, तो ऐसे में उसे 5वां विकल्प चुनना होगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?