Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 25 जुलाई  की राजस्थान की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 25 जुलाई की राजस्थान की प्रमुख खबरें

  • झालावाड़ के मनोहर थाना के पीपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे 9 बच्चो की जान गई, जिसे लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसे बेहद दुखद बताया है। उन्होंने घायल बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं और घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की घोषणा की है।

 

  • गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने झालावाड़ में हुए हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मंत्री ने इस दुखद घटना को बेहद पीड़ादायक बताया।

 

  • जोधपुर सर्किट हाउस में आज प्रेम चंद बैरवा ने जनप्रतिनिधियों, संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आत्मीय भेंट कर संवाद किया। उन्होंने सभी के स्नेह और मान-सम्मान के लिए स्नेह आभार जताया। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

 

  • नई दिल्ली में आज सांसद सीपी जोशी ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की। इस दौरान चित्तौड़गढ़ दुर्ग के विकास और पर्यटन की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक सकारात्मक और भविष्य के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण रही।

 

  • उदयपुर टाउनहॉल में आयोजित “ज्ञान-गंगा महोत्सव” के तहत आचार्य पुलक सागर की 27 दिवसीय प्रवचन श्रृंखला में वासुदेव देवनानी ने सहभागिता की। उन्होंने गुरुदेव के प्रेरणादायी विचारों से धर्म, संयम और आत्मशुद्धि की भावना का अनुभव किया।

 

  • भिवाड़ी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। 22 टीमों ने 114 जगहों पर दबिश देकर 109 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना शेखपुर अहीर, टपूकड़ा और तिजारा को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर सम्मानित किया जाएगा।

 

  • टोंक में बीसलपुर बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता पर पहुंच गया है, जिसके बाद शाम 4 बजे एक गेट खोलकर अधिशेष पानी छोड़ा गया। यह पानी ईसरदा बांध पहुंचेगा, जो राजधानी जयपुर सहित कई जिलों को पेयजल आपूर्ति में मदद करेगा। प्रशासन ने नीचे के इलाकों में मुनादी करवाई है और बनास नदी से दूर रहने की चेतावनी दी है।

 

  • बीकानेर में "खेलो बीकानेर यूथ गेम्स 2025" का शुभारंभ हुआ, जहां खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि ये फिट इंडिया अभियान के तहत युवाओं को खेल प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच है।

 

  • नगर परिषद भिवाड़ी में "स्वच्छता वार्ता 2025" कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सोर्स सेग्रीगेशन, होम व कॉलोनी कम्पोस्टिंग पर विस्तार से चर्चा की गई। स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और कपड़े के थैले बांटे गए। कार्यक्रम में 150 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।

 

  • ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता बीकानेर नाल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाकर ओलंपिक में भारत की 25% से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

  • बूंदी में एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय निवासी मुकेश गुर्जर ने नरेश मीणा के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है, आरोप है कि उन्होंने फेसबुक पर गुर्जर समाज के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?