Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan: सुशीला मीणा ने खेलमंत्री को किया क्लीन बोल्ड, उखाड़ दी स्‍टंप; वीडियो वायरल

Rajasthan: सुशीला मीणा ने खेलमंत्री को किया क्लीन बोल्ड, उखाड़ दी स्‍टंप; वीडियो वायरल

राजस्थान की प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी सुशीला मीणा ने अपनी तेज गेंदबाजी से खेल मंत्री और ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को नेट प्रैक्टिस के दौरान क्लीन बोल्ड कर सबको चौंका दिया। इसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुशीला की सटीक गेंदबाजी और राठौड़ के मिडिल स्टंप उखड़ने का दृश्य चर्चा का विषय बन गया है। ग्राउंड में नेट में राज्‍यवर्धन स‍िंह राठौड़ बैट‍िंग कर रहे हैं। इस दौरान सुशीला मीणा ने बॉल‍िंग से म‍िड‍िल स्‍टांप उखाड़ दी। इस दौरान लोगों ने उसकी खूब तारीफ कर भी की।

 

सुशीला मीणा ने नेट प्रैक्‍टि‍स की
इस दौरान आरसीए एकेड़मी में खेल मंत्री राठौड़ और सुशीला ने नेट प्रैक्‍टिस की। इस दौरान बच्‍ची ने खेल मंत्री को क्‍लीन बोल्‍ड कर द‍िया। अब यह वीड‍ियो भी सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रहा है। राज्‍यवर्धन स‍िंह राठौड़ ने कहा क‍ि राजस्‍थान में कई प्रत‍िभाएं हैं। अब आरसीए और खेल विभाग उनको अच्‍छे मौके उपलब्‍ध कराएगा।

आरसीए ने लिया गोद
सुशीला की गेंदबाजी प्रतिभा को देखते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने उन्हें गोद लेने का निर्णय लिया है। इससे उन्हें बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलेंगी। खेल मंत्री राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल क्षेत्र में हो रहे सुधारों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

आरसीए पदाधिकारियों में हुई नोंकझोंक
इधर सुशीला मीणा को आरसीए द्वारा गोद लिए जाने के आरसीए एडहॉक कमेटी के कार्यक्रम के दौरान आरसीए के पूर्व सचिव और आरसीए के कन्वीनर विधायक जयदीप बिहाणी के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। जिस पर खेल मंत्री ने कहा कि इस तरह के लड़ाई- झगड़े ठीक नहीं है। हमें खेल से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए।

 

खेल मंत्री ने सुशीला मीणा को क‍िया सम्‍मान‍ित
खेल मंत्री ने कहा क‍ि आने वाले समय में दुन‍िया का सबसे तेज गेंदबाज राजस्‍थान से होना चाहिए। राज्‍यवर्धन राठौड़ ने इस दौरान राजस्‍थान की प्रत‍िभावान क्रिकेट ख‍िलाड़ी सुशीला मीणा को सम्‍मान‍ित और प्रोत्‍साह‍ित क‍िया। उन्होंने आगे कहा क‍ि आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश के युवा व‍िश्‍वस्‍तरीय खेल सुव‍िधाओं का लाभ उठा रहे हैं। राजस्‍थान की बीजेपी सरकार युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने के ल‍िए हर संभव सहयोग प्रदान करने के ल‍िए प्रतिबद्ध है।

 

तेंदुलकर भी कर चुके हैं तारीफ
प्रतापगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य धरियावद कस्बे की रहने वाली है सुशीला मीणा, जो पहले ही अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींच चुकी है, का पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनके गेंदबाजी एक्शन की तुलना पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से की गई थी। इस वीडियो पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?