Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Politics : भजनलाल सरकार से बढ़ी भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी, ऑडियो हुआ वायरल

Rajasthan Politics : भजनलाल सरकार से बढ़ी भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी, ऑडियो हुआ वायरल

Rajasthan Politics : राजस्थान की सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार भले ही अपने 1 साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हो, लेकिन अभी तक भी सरकार और पार्टी संगठन के बीच तालमेल बैठ नहीं पाया है। समय-समय पर भाजपा विधायक अपनी ही पार्टी की सरकार में सुनवाई नहीं होने को लेकर राज्य सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं।

 

भाजपा कार्यकर्ता बोला- सरकार हमारी नौकर, उठाना ही पड़ेगा हमारा फोन

अब एक और ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति खुद को भाजपा कार्यकर्ता राजेंद्र तिवाड़ी बता रहा है, जबकि कहा जा रहा है कि जिस व्यक्ति से वह फोन पर बात कर रहा है वे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के ओएसडी केशरी सिंह हैं। वायरल ऑडियो में भाजपा कार्यकर्ता सरकार में कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने का आरोप लगा रहा है। कार्यकर्ता बार-बार कह रहा है कि हम 22 साल से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और आप लोग और सरकार हमारी नौकर है, इसलिए हम जब भी फोन करेंगे, आपको हमारा फोन उठाना ही पड़ेगा। हालांकि द इंडिया मूव्स इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 

ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ में पवित्र संगम में किया स्नान

 

वक्त आने पर ही पता चलेगी वायरल ऑडियो की सच्चाई

इस वायरल ऑडियो की सच्चाई क्या है, ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा और The India Moves इस वायरल ऑडियो की पुष्टि भी नहीं करता है। लेकिन भाजपा विधायकों की अपनी ही पार्टी की सरकार ने नाराजगी किसी से छिपी नहीं है। इससे पहले भी कई विधायक खुले तौर पर सरकार में सुनवाई नहीं होने की बात कह चुके हैं।

 

भाजपा में अभी तक नहीं हो सके संगठन चुनाव

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में भाजपा संगठन के चुनाव भी लंबित चल रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार अब तक सभी जिला संगठनों में नए अध्यक्षों का चुनाव हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक यह नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं, इससे पहले भाजपा की ओर से जब सदस्यता अभियान चलाया गया था, तो राजस्थान इस अभियान में भी काफी पीछे रहा था और निर्धारित समय तक अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया था।

 

ये भी पढ़ें- एडहॉक कमेटी की 'गुगली' से 'बोल्ड' होता राजस्थान क्रिकेट का 'भविष्य'

 

भाजपा शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे मदन राठौड़ !

ऐसे में चर्चाएं तो ये भी हैं कि भाजपा संगठन ने जिस उम्मीद के साथ मदन राठौड़ को राजस्थान जैसे बड़े प्रदेश का जिम्मा सौंपा था, उस पर वे खरे नहीं उतर पाए। ऐसे में राजस्थान को आने वाले समय में नया प्रदेशाध्यक्ष मिलना तय है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?