Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan : झुंझुनू में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटे ने पिता को मार डाला

Rajasthan : झुंझुनू में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटे ने पिता को मार डाला

झुंझुनू: शराब के पैसों को लेकर विवाद में बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या की

झुंझुनू, राजस्थान — राजस्थान क्राइम न्यूज की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, झुंझुनू जिले के लुटू गांव में एक दिल दहला देने वाली पिता की हत्या की वारदात सामने आई है। यहां 19 वर्षीय बेटा हत्यारा बन गया और शराब के पैसों को लेकर हुए विवाद में अपने ही पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। यह घटना झुंझुनू अपराध समाचार में सनसनी का कारण बनी है।

 

शराब विवाद बना हत्या की वजह

घटना धनूरी थाना क्षेत्र की है, जहां मृतक जगदीश सोनी अपने छोटे बेटे किशन के साथ गांव के शराब के ठेके पर शराब पी रहा था। इसी दौरान शराब विवाद हुआ और जब पिता ने शराब के पैसे देने से मना कर दिया, तो किशन ने पास पड़ा पत्थर उठाकर पिता के सिर पर वार कर दिया। इस हमले में जगदीश सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। यह गंभीर मामला अब राजस्थान क्राइम न्यूज की सुर्खियों में है।

 

यह भी पढ़ें - मेरठ हत्याकांड : केस की चौंकाने वाली जानकारी

 

हत्या को छिपाने की कोशिश, पर सच्चाई सामने आई

हत्या के बाद आरोपी बेटे ने शव को घर लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी की। उसने बड़े भाई दीपक को गुमराह करते हुए पिता की 'स्वाभाविक मौत' बताई। लेकिन पिता बेटे का झगड़ा और हालात देखकर दीपक को शक हुआ, और उसने तुरंत झुंझुनू पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेटा हत्यारा किशन को गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस की कार्रवाई और सबूत इकट्ठा करना

धनूरी थानाधिकारी रामनारायण के अनुसार, पूछताछ में किशन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पिता की हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी बरामद कर लिया है। इस मामले में झुंझुनू लुटू गांव हत्या का सच सामने आ गया है और जांच अभी जारी है।

 

समाज को झकझोरने वाली घटना

यह घटना झुंझुनू अपराध समाचार में इसलिए भी अहम है क्योंकि यह पारिवारिक कलह और शराब की लत जैसी सामाजिक बुराइयों की ओर इशारा करती है। पिता बेटे का झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक नौजवान ने बेटा हत्यारा बनकर अपने ही पिता की जान ले ली।

 

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?