Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan By Election Politics : किरोड़ी लाल मीणा ने भाई के लिए अनोखे अंदाज में मांगे वोट, डोटासरा ने कसा करारा तंज

Rajasthan By Election Politics : किरोड़ी लाल मीणा ने भाई के लिए अनोखे अंदाज में मांगे वोट, डोटासरा ने कसा करारा तंज

Rajasthan By Election Politics : राजस्थान विधानसभा के उपचुनाव (Rajasthan By Election) में मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ-साथ सियासी दलों (Political Parties) में जुबानी हमले तेज और तीखे होते जा रहे हैं। दूसरी ओर अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील के लिए भी नेता नित-नए एक्सपेरिमेंट करते नजर आ रहे हैं। अब किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा हाथ में कमंडल थामे नजर आ रहे हैं, वहीं अपनी कमीज पर उन्होंने एक पोस्टर पर वोट भिक्षाम् देहि लिखवाया हुआ है।

 

हर हाल में भाई जगमोहन को चुनाव जिताने में जुटे हैं किरोड़ी लाल मीणा

दरअसल इस बार के उपचुनाव में दौसा विधानसभा सीट (Dausa By Election) पर किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा (Jagmohan Meena) चुनावी मैदान में हैं। काफी प्रयासों के बाद जगमोहन मीणा को भाजपा (BJP) से टिकट मिला है। ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा हर हाल में अपने भाई को ये उपचुनाव जितवाकर राजस्थान की विधानसभा (Rajasthan Vidhan Sabha) में पहुंचाना चाहते हैं। इसीलिए वे विधानसभा क्षेत्र की जनता से भीख के रूप में वोट देने की अपील कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा-सचिन पायलट की जुगलबंदी ने उपचुनाव में दौसा सीट पर फैला दिया रायता

 

डोटासरा बोले- जनता ने किरोड़ी को आराम देहि का मन बना लिया

अब किरोड़ी लाल मीणा के इसी नए अंदाज पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने जोरदार तंज कसा है। दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित पहुंचे डोटासरा (PCC Chief) यहां मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दौसा वालों को सेल्यूट है कि किरोड़ी लाल मीणा को इस हालत में ला दिया कि वे अपने भाई के लिए वोट मांगने के लिए भीख मांगने तक को मजबूर हो गए हैं। लेकिन यहां की जनता ने अब उन्हें आराम देहि का मन बना लिया है।

 

ये भी पढ़ें- अशोक परनामी का दावा- सभी 7 सीटों पर जीतेगी भाजपा, वसुंधरा राजे का भी लिया नाम

 

दोनों पार्टियां उपचुनाव जीतने के लिए लगा रहीं पूरा दम

भाजपा और कांग्रेस (Congress) के नेताओं के बीच चल रहे इस तरह के जुबानी वॉर से जहां सियासी जंग तेज होती जा रही है, वहीं दोनों पार्टियों के नेताओं के लिए ये उपचुनाव जीतना कितना जरूरी बन गया है, ये बात इन नेताओं के बयानों से बखूबी समझी जा सकती है।

 

ये भी पढ़ें- राजस्थान की सियासत में एक बड़ा उलटफेर, किरोड़ी लाल मीणा बनाए जा सकते हैं उपमुख्यमंत्री

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?