
रायबरेली में राहुल गांधी का जमकर विरोध, मंत्री दिनेश सिंह और BJP कार्यकर्ता बीच सड़क धरने पर बैठे
-
Manjushree
- September 10, 2025
उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Rae Bareli) से लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज 10 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान बीजेपी के नेता और कार्यकर्त्ता ने उनका विरोध किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राहुल गाँधी से माफी की मांग करते हुए राहुल वापस जाओ के नारे भी लगाए गए।
रायबरेली BJP विरोध प्रदर्शन में योगी सरकार में मंत्री और सदस्य विधान परिषद् दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) भी शामिल थे। जब पुलिस दिनेश प्रताप सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं को रास्ते से हाटने के लिए पहुंची तो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई।
जानकारी के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में पीएम मोदी की मां को गाली दी। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए और पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले कार्यकर्ताओं की निंदा करनी चाहिए और उन्हें निष्कासित करना चाहिए।
दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी की भी माँ, और उनको भी दूसरे की माँ का सम्मान करना चाहिए। पीएम मोदी की मां को गाली दी। लेकिन राहुल गाँधी जी यह भी नहीं कहते कि ये गलत हुआ। यह किसी के लिए लज्जित करने वाला विषय है। राहुल गांधी को इस पर माफी मांगनी चाहिए। गाली देने वाले कार्यकर्ताओं की निंदा करते हुए उन्हें निष्कासित करना चाहिए। अगर वह खुद ही कह देते हैं जो हुआ मैं उसके लज्जित हूं, तो शायद ठीक था। लेकिन मुझे लगता है कि राहुल खुद ही यह चाहते हैं।
रायबरेली में विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए। पूरा मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बटोही होटल के पास का है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गाँधी देश के सभी माँ से माफ़ी मांगे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2096)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (343)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (860)
- खेल (380)
- धर्म - कर्म (641)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (566)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (493)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (226)
- दिल्ली (258)
- महाराष्ट्र (172)
- बिहार (186)
- टेक्नोलॉजी (188)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (377)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (52)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..