
PV Sindhu Wedding : पीवी सिंधु बनी बिजनेसमैन वेंकट दत्ता की दुल्हन, शेयर की अपनी शादी की तस्वीरें
-
Renuka
- December 26, 2024
PV Sindhu : भारत की प्रमुख बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 22 दिसंबर को बिजनेसमैन वेंकट साई दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। उनकी शादी उदयपुर के फाइव स्टार होटल राफेल्स में स्थित उदय सागर झील के किनारे हुई, जहां दोनों ने पारंपरिक सात फेरे लिए। इस भव्य अवसर पर खेल, राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई मशहूर हस्तियां भी मौजूद थीं।
पीवी सिंधु ने शेयर की पोस्ट
22 दिसंबर को बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता ने पारंपरिक तरीके से शादी के बंधन में बंधे। वहीं सिंधु ने अपनी शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। जिन्हें देखकर उनके फैंस बेहद खुश हुए और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। शादी के इस खास मौके पर सिंधु ने फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी, मनीष मल्होत्रा और पापा डोंट प्रीच द्वारा डिजाइन किए गए साड़ियों और लहंगों को चुना, जिसमें वे बेहद सुंदर और आकर्षक लग रही थीं।
साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में की शादी
पीवी सिंधु ने अपनी शादी के लिए एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय ब्राइडल लुक को अपनाया। उन्होंने अपनी वेडिंग सेरेमनी के लिए आइवरी रंग की साड़ी पहनी, जिस पर बारीक जरी का काम था, जो इसे और भी आकर्षक बना रहा था। इसके साथ ही, उन्होंने शानदार एमारेल्ड जूलरी और डायमंड की नथ पहनी, जो उनके वेडिंग लुक को परफेक्ट बना रहे थे। सिंधु का मेकअप भी बहुत सादा था, जो उनके लुक के साथ पूरी तरह से मेल खा रहा था। उन्होंने कोल्ह वाला आई मेकअप और ब्राउन लिप्स्टिक लगाकर अपने लुक को सॉफ्ट ब्राउन टच दिया, जिससे उनका खूबसूरत लुक और भी निखरकर सामने आया।

वरमाला के लिए लाल लहंगे में सजीं दुल्हनिया
बता दें कि पीवी सिंधु ने अपनी शादी के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई एक शानदार साड़ी पहनी, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। वहीं, वरमाला के दौरान वह सुर्ख लाल लहंगे में सजीं, जिसमें प्लेन फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ लंबी फ्लोई लाल स्कर्ट पहनी, जिस पर सिल्वर कढ़ाई की गई थी। सिल्क के दुपट्टे के बॉर्डर पर जरी वर्क किया गया था, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा था। एक दुपट्टा उन्होंने सिर पर रखा, जबकि दूसरे को टक इन किया। इसके साथ उनका हैवी हार, मांग टीका, झुमके और चूड़ियां पहनकर वह बेहद स्टाइलिश और रॉयल नजर आ रही थीं।

मेहंदी में कुछ ऐसा था सिंधु का अंदाज
अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए पीवी सिंधु ने एक अनोखा और स्टाइलिश लुक अपनाया, जो उन पर बेहद आकर्षक लगा। उन्होंने पापा डोंट प्रीच का रंग-बिरंगा लाइलेक आउटफिट पहना, जिसे आउटहाउस जूलरी के साथ स्टाइल किया। इस स्लीवलेस ब्लाउज़ पर मोतियों और एम्बेलिशमेंट का शानदार काम किया गया था, और बॉर्डर की डिज़ाइन भी बहुत खूबसूरत थी। सिंधु ने इस आउटफिट के साथ मोतियों से सजे हुए प्लाजो को पहना और मैचिंग दुपट्टा लिया। उनके लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए माथा पट्टी, ब्रेसलेट और बैग ने एक क्लासी टच दिया, जिससे उनका पूरा स्टाइल परफेक्ट हो गया।
फ्लाइट पर शुरू हुई लवस्टोरी
पीवी सिंधु ने एक इंटरव्यू में साझा किया कि- वेंकट उनके परिवार के पुराने दोस्त हैं और वे उन्हें पिछले 10 सालों से जानती थीं, लेकिन उस समय उनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित था। उनकी कहानी की शुरुआत 2022 में हुई जब दोनों की मुलाकात एक फ्लाइट में हुई। यह लंबा सफर था और पूरे रास्ते वे बातचीत करते रहे। सिंधु ने बताया कि- यही वह पल था जब उन्हें एहसास हुआ कि वह वेंकट को पसंद करने लगी हैं। उस फ्लाइट में ही उन्हें पहली बार नजरों में प्यार का अहसास हुआ।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1999)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (327)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (811)
- खेल (369)
- धर्म - कर्म (611)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (475)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (167)
- टेक्नोलॉजी (184)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (16)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..