
पानीपत के स्कूल में बच्चों की बेरहमी से पिटाई पर प्रिंसिपल-ड्राइवर गिरफ्तार, शिक्षा विभाग ने स्कूल किया सील
-
Anjali
- September 29, 2025
हरियाणा के पानीपत से एक शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। यहां के प्राइवेट स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को उसकी पढ़ाई का काम पूरा न करने के कारण बच्चों की बेरहमी से पिटाई का शिकार बनाया गया। स्कूल का ड्राइवर और प्रिंसिपल इस मामले में सीधे आरोपी हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्कूल का सच सामने आया। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और शिक्षा विभाग ने स्कूल को सील कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, पानीपत स्कूल मामला 13 अगस्त का है। सृजन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रीना ने छात्र का होमवर्क न करने पर ड्राइवर को बुलाया। ड्राइवर ने बच्चे को ऊपर के कमरे में ले जाकर खिड़की से रस्सी से उल्टा लटका दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर ड्राइवर ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो बच्चे के परिवार तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत स्कूल प्रशासन से संपर्क किया।
परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल-ड्राइवर गिरफ्तार कर पानीपत स्कूल मामले की जांच शुरू कर दी। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर अजय के खिलाफ IPC की धाराओं 115, 127(2), 351(2) BNS और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 की धारा 75 के तहत केस दर्ज किया। मामले में प्रिंसिपल का भी वीडियो सामने आया है जिसमें वह अन्य छात्रों को थप्पड़ मारती नजर आई।
इस घटना के तीन दिन पहले ड्राइवर को नौकरी से हटा दिया गया था, लेकिन वह लगातार वीडियो बनाकर धमकी देता रहा। अब पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस भेजकर बंद करवा दिया और कहा कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद परिवार ने स्कूल में शिकायत दर्ज कराई। बच्चों की मां ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को उल्टा लटकाए जाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस मामले को 45 दिन तक स्कूल ने दबाए रखा। अब बाल कल्याण समिति भी इस मामले की जांच करेगी।
स्कूल प्रबंधन ने मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी। प्रिंसिपल रीना ने दावा किया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। वहीं पुलिस और बाल कल्याण समिति इस मामले की गहन जांच कर रही है। आरोपी ड्राइवर और प्रिंसिपल को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पानीपत स्कूल मामला ने पूरे शहर में खलबली मचा दी है। विधायक और शिक्षा मंत्री ने घटना की निंदा की है और कहा कि बच्चों के साथ इस तरह की अमानवीयता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि किसी स्कूल में बच्चों की बेरहमी से पिटाई होती है, तो वहां तुरंत कड़ी कार्रवाई होगी।
यह मामला यह सवाल खड़ा करता है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में कितनी निगरानी और जिम्मेदारी निभाई जा रही है। अब पुलिस, शिक्षा विभाग और बाल कल्याण समिति मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि पानीपत स्कूल मामला में दोषियों को सजा मिले और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2266)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (528)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (289)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (236)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..