Dark Mode
  • day 00 month 0000
डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट पर PM मोदी का जवाब, ट्रंप-मोदी मित्रता से सुलझेगा व्यापार विवाद?

डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट पर PM मोदी का जवाब, ट्रंप-मोदी मित्रता से सुलझेगा व्यापार विवाद?

पिछले कुछ महीनों से भारत और अमेरिका व्यापार संबंधों (India and America trade relations) में लगातार तनाव देखने को मिल रहा है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक बयान से दोनों देशों के रिश्तों में खटास आने लगी है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% तक का ट्रंप टैरिफ लगाने की बात कही थी। इस फैसले के बाद भारत-अमेरिका संबंध (India-US Relations) में नोकझोंक देखने को मिलने लगी। जिसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि वह इस भारत अमेरिका व्यापार तनाव को खत्म करने के लिए बातचीत को तैयार हैं। यह बयान न केवल व्यापार के लिए बल्कि भारत अमेरिका संबंध के लिए भी सकारात्मक संकेत देता है।

व्यापारिक तनाव पर बात करना चाहते हैं ट्रंप

 

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और लिखा कि- मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका (India-US Relations) दोनों देश व्यापारिक तनाव को दूर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मैं अपने बहुत अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से बातचीत करने के लिए काफी उत्सुक हूं। ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि मुझे विश्वास है कि दोनों ही देशों को एक सफल निष्कर्ष तक पहुंचने में कोई मुश्किल नहीं होगी ।


पीएम मोदी की आई प्रतिक्रिया

वहीं पीएम मोदी (PM Modi) ने भी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के रुख को सराहते हुए एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं और दोनों देशों की मित्रता बहुत पुरानी और मजबूत है। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह व्यापारिक बातचीत भारत अमेरिका व्यापार संबंधों (India-US Relations) में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी । उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों देशों की टीमें ट्रंप मोदी व्यापार वार्ता (trump modi trade talks) को जल्दी ही निष्कर्ष तक पहुँचाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि पीएम मोदी (PM Modi) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का बयान एक-दूसरे के पूरक बन रहे हैं और दोनों देश तनाव कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।


ट्रंप-मोदी मित्रता खास


डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी मित्रता (Trump Modi friendship) अब सिर्फ राजनयिक संबंधों तक सीमित नहीं रही । यह एक व्यक्तिगत संबंध का रूप ले चुकी है। ट्रंप ने पीएम मोदी को "बहुत अच्छा मित्र" बताते हुए कहा कि वे जल्द ही उनसे मुलाकात करना चाहते हैं। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का बयान यह भी दर्शाता है कि वे ट्रंप मोदी व्यापार वार्ता को जल्द संभव बनाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका (India-US Relations) के बीच कोई भी मतभेद स्थायी नहीं हो सकता, और संवाद ही एकमात्र रास्ता है। इस दोस्ती का असर सीधा भारत अमेरिका व्यापार (India-US Relations) पर पड़ सकता है, जिससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को लाभ हो सकता है। डोनाल्ड ट्रंप का बयान और पीएम मोदी (PM Modi) की प्रतिक्रिया यह दिखाती है कि दोनों देश सिर्फ समस्या नहीं देख रहे, बल्कि समाधान की राह भी तलाश रहे हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?