PM Modi in Dadiya : पीएम मोदी ने किया ERCP-PKC परियोजना का शिलान्यास, कांग्रेस पर लगाया विवाद को बढ़ावा देने का आरोप
- Neha Nirala
- December 17, 2024
PM Modi in Dadiya : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज राजस्थान की महत्वाकांक्षी ईआरसीपी-पीकेसी परियोजना (ERCP-PKC Project) का शिलान्यास किया। जयपुर के दादिया (PM Modi in Dadiya) गांव में आयोजित किए गए विशेष समारोह में इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल (CR Patil), मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav), राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma), दोनों राज्यों के जलशक्ति मंत्री सहित केंद्र और दोनों राज्य सरकारों के कई मंत्री और गणमान्य नेता मौजूद रहे।
भजनलाल सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम
भजनलाल सरकार (Bhajan Lal Government) के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर यह समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस परियोजना के लिए पीएम मोदी (PM Modi) और केंद्र सरकार का आभार जताया। वहीं इस कार्यक्रम को पीएम मोदी ने भी संबोधित किया।
भजनलाल सरकार की कार्यशैली को जमकर सराहा
पीएम मोदी (Prime Minister Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि हम पानी के महत्व को बखूबी समझते हैं। मेरे लिए तो पानी तो पारस है। उन्होंने राज्य सरकार की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि पेपरलीक (PM Modi on Paper Leak) के मामले में भी कई गिरफ्तारियां हुई हैं। बीजेपी (BJP) की सरकारें किसानों की मदद करती हैं। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार (Double Engine Government) तेजी से विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां कई क्षेत्रों में भयंकर सूखा पड़ता है। हमारी नदियों का पानी बिना इस्तेमाल किए ही समुद्र में जा रहा है। वहीं राजस्थान के पूर्ववर्ती भाजपा मुख्यमंत्रियों के प्रदेश में योगदान को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्व. भैरोंसिंह शेखावत ने प्रदेश का विकास किया, जिसे बाद में वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने आगे बढ़ाने का काम किया और अब भजनलाल शर्मा उसी विकास गाथा को आगे बढ़ा रहे हैं।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी (PM Modi in Dadiya) ने अपने संबोधन में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने युवाओं के हितों पर कुठाराघात किया। पहले लोग महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदने को मजबूर थे, लेकिन भाजपा की सरकार ने इसमें राहत देने का काम किया है। सरकार जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर कामों को बहुत ही कम समय में तेजी से धरातल पर उतार रही है।
जितना कांग्रेस ने 5-6 दशक में किया, उससे ज्यादा हमने 10 साल में करके दिखाया- पीएम
पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजस्थान के लोगों के आशीर्वाद से बीते 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार (BJP Government) है और अब लगातार तीसरी बार सरकार बनी है। इस दौरान हमने लोगों को सुविधाएं देने और उनके जीवन से मुश्किलें कम करने पर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि जितना काम कांग्रेस ने 5-6 दशक में किया, उससे ज्यादा काम हमने पिछले 10 सालों में करके दिखा दिया है।
कांग्रेस पर लगाया विवाद को बढ़ावा देने का आरोप
ईआरसीपी-पीकेसी परियोजना (ERCP-PKC Project) को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि नदियों का अतिरिक्त पानी व्यर्थ ही समुद्र में बह जाता था। इसी के चलते पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने नदियों को जोड़ने का विजन रखा। इसका मकसद यही था कि जिन नदियों में जरूरत से ज्यादा पानी है, जो पानी समुद्र में व्यर्थ बह रहा है, उसे सूखा-ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाया जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस योजना को मंजूरी दी थी, लेकिन कांग्रेस कभी भी आपके जीवन से परेशानियां कम नहीं होने देना चाहती है। हमारी नदियों का अतिरिक्त पानी बहकर सीमा पार करके चला जाता था, लेकिन कांग्रेस की सरकारें इसका समाधान करने की बजाय विवाद को ही बढ़ावा देती रहीं। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह परियोजना राजस्थान में पेयजल संकट का स्थाई रूप से समाधान करने में कारगर साबित होगी।
यहां सुनें पीएम मोदी का पूरा भाषण...
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (439)
- अपराध (61)
- मनोरंजन (171)
- शहर और राज्य (166)
- दुनिया (187)
- खेल (137)
- धर्म - कर्म (178)
- व्यवसाय (83)
- राजनीति (277)
- हेल्थ (63)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (160)
- हरियाणा (36)
- मध्य प्रदेश (21)
- उत्तर प्रदेश (93)
- दिल्ली (98)
- महाराष्ट्र (72)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (90)
- न्यूज़ (43)
- मौसम (25)
- शिक्षा (38)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (68)
- वीडियो (238)
- पंजाब (6)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..