Dark Mode
  • day 00 month 0000
Parliament Winter Session : हनुमान बेनीवाल के सवाल पर संसद में आई बुलडोजर की बात, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दे डाली 'धमकी'

Parliament Winter Session : हनुमान बेनीवाल के सवाल पर संसद में आई बुलडोजर की बात, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दे डाली 'धमकी'

Parliament Winter Session : आज संसद (Sansad) के शीतकालीन सत्र का 8वां दिन है। करीब सवा 2 बजे लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही जहां पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई, वहीं राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही अभी चल रही है। आज लोकसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने अपने मंत्रालय से जुड़े कार्यों और सदस्यों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान गडकरी ने देशभर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) में होने वाली मौतों को लेकर नाराजगी जाहिर की। वहीं सड़क परियोजनाओं में कॉन्ट्रैक्टर्स की लापरवाही और टोल केंद्रों की संख्या को लेकर भी सदन में जवाब दिया।

 

हनुमान बेनीवाल ने पूछा था लोकसभा में सवाल

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने लोकसभा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) की खामियां गिनाते हुए सदन में कहा था कि इस पर अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से भी 50 से ज्यादा मौतें सिर्फ दौसा में हुई हैं। बेनीवाल ने अपने सवाल में एक्सप्रेस-वे (Expressway) पर लगाए गए ठेकेदारों और अफसरों पर की गई कार्रवाई और जांच रिपोर्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री से जानकारी मांगी थी।

 

ये भी पढ़ें- संसद में संभल हिंसा और अडानी मुद्दे पर गतिरोध बरकरार, विपक्ष ने सदन से किया वॉक आउट

 

केंद्रीय मंत्री ने सदन में स्वीकारी एक्सप्रेस वे की लेयर में फर्क आने की बात

इस प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय सड़क एवं नागरिक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है और इसे बनने में वैश्विक स्तर पर सबसे कम समय लगा है। केंद्रीय मंत्री ने अपने जवाब में इस बात को स्वीकार किया कि एक्सप्रेस वे के लेयर में फर्क आया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इसके निर्माण में इस्तेमाल किए गए मटीरियल में बदमाशी नहीं हुई है। हमने इसको सुधारने के लिए कहा था, जिसे सुधारा गया है। केंद्रीय मंत्री ने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि जहां एक्सप्रेस वे की लेयर में फर्क आया है, उसके लिए 4 ठेकेदारों को हमने जिम्मेदार ठहराया और उनको नोटिस देकर कड़ी कार्रवाई करेंगे। जो अधिकारी हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

 

नितिन गडकरी ने सदन को किया आश्वस्त, बोले- लापरवाह अधिकारियों को करेंगे सस्पेंड

गडकरी ने एक्सप्रेस वे निर्माण में किसी भी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को लेकर कहा कि अगर कोई कॉन्ट्रैक्टर खराब काम करता है, तो वह 6 महीने तक कोई टेंडर नहीं भर सकेगा, ऐसी नीति हमने बनाई है। साथ ही अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह भी बताया कि सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से विभिन्न परियोजनाओं के टेंडर भरने से लेकर किए गए काम का भुगतान करने तक हर स्तर पर पूरी पारदर्शिता रखी जा रही है। इसी का परिणाम है कि किसी भी कॉन्ट्रैक्टर को अपने कॉन्ट्रैक्ट के लिए मंत्रालय नहीं आना पड़ा। मैं सार्वजनिक सभा में कह चुका हूं कि अगर कॉन्ट्रैक्टर काम नहीं करेगा, तो बुलडोजर के नीचे उसको डलवा देंगे, याद रखना। इस साल देखो कॉन्ट्रैक्टर को कैसे ब्लैक लिस्ट करवाते हैं। हम किसी के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हैं।

 

ये भी पढ़ें- संसद में संभल हिंसा और अडानी मुद्दे पर गतिरोध बरकरार, विपक्ष ने सदन से किया वॉक आउट

 

एक साल में सड़क हादसों में मरे 1.68 लाख लोग, इनमें 60 फीसदी युवा

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा (Nitin Gadkari Replied in Lok Sabha) में जवाब देते हुए देशभर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद देश में सड़क हादसों की वजह से 1 साल के अंदर 1.68 लाख लोगों की मौत हुई है। इन दुर्घटनाओं में मरने वालों में 60 फीसदी युवा थे। उन्होंने सदन में कहा कि यह स्थिति दुःखद है और इसे रोकने के लिए समाज को सहयोग करना होगा। नितिन गडकरी ने अपने ही एक किस्से का उदाहरण देते हुए कहा कि जब मैं महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष था, तो सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और मेरी 4 जगह हड्डी टूट गई थी। मैं इस स्थिति को समझता हूं। इसलिए मेरी सभी सांसदों से अपील है कि वे भी सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बढ़चढ़कर सहयोग करें।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?