Parliament Winter Session : संसद में संभल हिंसा और अडानी मुद्दे पर गतिरोध बरकरार, विपक्ष ने सदन से किया वॉक आउट
- Neha Nirala
- December 3, 2024
Parliament Winter Session : लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) की समझाइश का भी सदन में आज कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के छठवें दिन भी आज सदन अडानी और संभल हिंसा (Sambhal Violence) मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया। हालांकि आज स्पीकर बिड़ला और राज्यसभा (Rajya Sabha) के सभापति जगदीप धनखड़ ने कार्यवाही थोड़ी देर में ही स्थगित नहीं की। लेकिन विपक्ष का हंगामा ज्यादा बढ़ने पर लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही को दोपहर 2 बजकर 5 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
संभल हिंसा मुद्दे पर राज्यसभा में बोले सपा सांसद राम गोपाल वर्मा
आज संभल हिंसा पर लोकसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने राज्यसभा में कहा कि किसी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा कायम नहीं हुआ। जो संभल में हुआ, उसी आधार पर बदायूं, जौनपुर और अजमेर शरीफ में जो हो रहा है, ये सारे देश में आग लगाने की साजिश है कि नहीं ? राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने कि 24 नवंबर को सुबह 6 बजे पूरे संभल में पुलिस तैनात कर दी गई। संभल के लोगों को पता ही नहीं था कि पुलिस क्यों तैनात की जा रही है। कुछ देर बाद DM, SSP, वकील और कुछ लोग पुलिस के साथ ढोल बजाते हुए मस्जिद में घुस गए। पुलिस ने गोलियां चलाईं, 5 लोग मारे गए, 20 लोग घायल हुए, सैकड़ों लोगों पर केस दर्ज किए गए और कई लोग जेल में हैं, जो पकड़े गए उन्हें बुरी तरह पीटा गया। मेरा और कई अन्य लोगों का मानना है कि उत्तर प्रदेश में पहले जो चुनाव हुए थे, उसमें पड़ोसी जिलों की पुलिस ने किसी को वोट नहीं डालने दिया और जबरन चुनाव अपने कब्जे में ले लिया। यह सब एक तरह से उस बात से ध्यान हटाने के लिए हुआ।
ये भी पढ़ें- संसद के शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत
विपक्ष ने प्रश्नकाल के दौरान उठाना चाहा संभल मुद्दा, अनुमति नहीं मिलने पर किया वॉकआउट
इससे पहले लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि संभल की घटना सोची-समझी रणनीति के तहत हुई है। भाजपा के शुभचिंतक बार-बार खुदाई की जो मांग कर रहे हैं, वह खुदाई देश के सौहार्द को खो देगी। वहीं सपा सांसदों ने प्रश्नकाल स्थगित कर संभल हिंसा के मुद्दे को उठाने की कोशिश की। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इसकी अनुमति नहीं दी। इस पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉक आउट (Walk Out) कर दिया। हालांकि बाद में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद वापस सदन में लौट आए।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट रोकने को कानून लाएगी सरकार, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल सरकार पर लगाया आरोप
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने लोकसभा में कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने बड़े कामों को छोटा करके कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने का अपराध किया है। इस योजना के तहत अपात्र लोगों को पात्र बनाया गया और पात्र लोगों को अपात्र बनाया गया, यह साबित हो चुका है। ग्रामीण विकास योजनाओं के नाम बदले गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का नाम बदलकर अपना नाम रखने का अपराध किया है। इसी योजना के तहत भी अपात्र लोगों को लाभ दिया गया और पात्र लोगों को छोड़ दिया गया। केंद्रीय मंत्री चौहान ने पश्चिम बंगाल सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह राशि दुरुपयोग के लिए नहीं है, यह अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नहीं है। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की।
ये भी पढ़ें- जनसंख्या गिरावट पर मोहन भागवत ने जताई चिंता
कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने बताया किन मुद्दों पर चर्चा चाहता है विपक्ष
वहीं बांग्लादेश मुद्दे पर कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि हम कई मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं। एक है, अडानी मुद्दे पर JPC (JPC on Adani Controvercy) और उस पर चर्चा। संभल मुद्दा है, अजमेर मुद्दा है, बांग्लादेश (Bangladesh) मुद्दा है, मणिपुर (Manipur) मुद्दा है। बहुत सारे मुद्दे हैं। लेकिन सरकार हमें इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करने दे रही है। जैसे ही हम अडानी का नाम लेते हैं, वे कार्यवाही स्थगित कर देते हैं।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (460)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (174)
- शहर और राज्य (171)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (188)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (291)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (95)
- न्यूज़ (48)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..