Winter Parliament Session : सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट रोकने को कानून लाएगी सरकार, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान
- Neha Nirala
- November 27, 2024
Winter Parliament Session : संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही आज शुरू हुई। उम्मीद के मुताबिक आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही। प्रश्नकाल के साथ लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही शुरू हुई। उत्तर प्रदेश के मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल (Arun Govil) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अश्लील कंटेंट की जांच के लिए कानून बनाए जाने के संबंध में अपना सवाल पूछा। इस दौरान विपक्ष का हंगामा लगातार जारी रहा। विपक्ष संभल हिंसा (Sambhal Violence) और अडानी मुद्दे (Adani) पर सरकार से जवाब की मांग करता रहा। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- सख्त कानून बनाएगी सरकार
इस दौरान भाजपा सांसद के सवाल पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए। उन्होंने सदन को बताया कि हमारे देश की संस्कृति और उन देशों के बीच बहुत अंतर है जहां से ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आए हैं। इसलिए मैं स्टैंडिंग चाहता हूं। संसद की समिति इस मुद्दे को उठाएगी और इस संबंध में सख्त कानून बनाए जाएंगे।
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने दिया स्थगन प्रस्ताव, सभापति ने नहीं दी चर्चा की अनुमति
वहीं राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी कमोबेश यही स्थिति देखने को मिली। यहां भी विपक्ष ने दोनों मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने सदन को नोटिस देकर संभल हिंसा और अडानी मुद्दे को उठाने की अनुमति सभापति से मांगी थी, लेकिन उन्होंने इसकी अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि मैं आपको विस्तार से बता चुका हूं कि किन परिस्थितियों की वजह से इसकी अनुमति नहीं दी जा रही है। राज्यसभा संसद का उच्च सदन है, इसलिए यहां संसद की स्थापित परंपराओं का अच्छी तरह पालन किया जाना चाहिए। इसके बावजूद विपक्ष का हंगामा जारी रहा। ऐसे में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही को पहले दोपहर साढ़े 11 बजे तक के लिए और उसके बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया।
लोकसभा में भी जारी रहा विपक्ष का हंगामा
दूसरी ओर लोकसभा (Winter Parliament Session) में विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही पहले 11 बजकर 6 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद जब दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो भी विपक्ष का हंगामा खत्म नहीं हुआ। इस पर पीठासीन दिलीप सैंकिया ने दोपहर 12 बजकर 9 बजे सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित (Parliament Adjourned) कर दी।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..