
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी: 15 मरे, 43 घायल
-
Priyanka
- May 8, 2025
पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी से 15 की मौत, 43 घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी ने एक बार फिर सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना दिया है। बुधवार तड़के पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पुंछ जिले में भारी तोपखाने और मोर्टार से गोलाबारी की, जिसमें कम से कम 15 नागरिकों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए।
मरने वालों में चार बच्चे और तीन सिख समुदाय के सदस्य शामिल हैं। गोलाबारी से स्थानीय लोग दहशत में आ गए और उन्हें बंकरों में शरण लेनी पड़ी या फिर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ा। कई मकानों, दुकानों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
गोलाबारी से श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे को भी भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय निवासी अमरीक सिंह की दुकान के पास एक गोला फटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
भारत की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलाबारी को भारत ने 'अमानवीय' और 'निंदनीय' करार दिया है।
स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबल राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित की जा रही है। स्थानीय लोग प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील कर रहे हैं।
यह घटना एक बार फिर यह सिद्ध करती है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। भारत सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और पाकिस्तान से जवाबदेही की मांग की है। इस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों देशों से संयम बरतने और शांति की दिशा में कदम उठाने की अपील की है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1657)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (701)
- खेल (342)
- धर्म - कर्म (522)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (535)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (406)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (187)
- दिल्ली (211)
- महाराष्ट्र (127)
- बिहार (104)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (85)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (311)
- वीडियो (1023)
- पंजाब (27)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (1)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..